IndiGo स्टाफ और यात्री के बीच सामान को लेकर जोरदार बहस, एयरलाइन ने दी सफाई; VIDEO
एक इंडिगो यात्री ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक कर्मचारी उसे यह कहते हुए सुनाई दे रहा है, ''आप मेरा वीडियो नहीं बना सकते,'' जबकि वह उस घटना को कैद करने की कोशिश कर रहा था. यह स्थिति यात्रियों और स्टाफ के बीच के संवाद को दर्शाती है.
Airline Service: इंडिगो एयरलाइंस के एक यात्री और स्टाफ के बीच क्षतिग्रस्त सामान को लेकर हुई गरमागरम बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले पर एयरलाइन ने प्रतिक्रिया दी है और यात्री से माफी मांगी है.
यात्री ने वीडियो किया रिकॉर्ड, स्टाफ ने जताई आपत्ति
आपको बता दें कि यात्री श्रवण सिंह राजपुरोहित ने 33 सेकंड की एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें इंडिगो के एक कर्मचारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''आप मेरा वीडियो नहीं ले सकते,'' जबकि राजपुरोहित घटना को रिकॉर्ड कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कर्मचारी अपनी सीट पर वापस जाता है, राजपुरोहित कैमरा अपने बैग की ओर घुमाते हैं और कहते हैं, ''अभी क्या करना है ये बैग के साथ? ये बैग तोड़ के रख दिया देखो.'' साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि दिल्ली से बेंगलुरु की उड़ान के दौरान उनका सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने साझा किए अनुभव
हालांकि, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यात्रियों ने इंडिगो के साथ अपने अनुभव साझा किए. एक यूजर ने लिखा, ''इंडिगो में यह आम बात है. मुंबई में भी हमें ऐसा ही अनुभव हुआ और स्टाफ़ का व्यवहार बहुत खराब था.'' एक अन्य ने कहा, ''इंडिगो ग्राउंड स्टाफ बहुत अभद्र होता है.''
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में भी इंडिगो तब सुर्खियों में आई थी, जब एक यात्री ने बेंगलुरु-दिल्ली उड़ान में अपने खराब अनुभव को साझा कर एयरलाइन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.