menu-icon
India Daily

Watch: मौत को गले लगाने के लिए बांग्लादेश में चलती ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया भारतीय व्लॉगर, Video देख आ जाएगा हार्ट अटैक!

Train Stunt Watch Viral Video: एक शख्स ने ट्रेन की छत पर चढ़कर अपनी जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाया. इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. कई यूजर्स इसे मूर्खतापूर्ण बता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Train Stunt Watch Viral Video
Courtesy: @ rahul_baba_ki_masti_

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ट्रेन के इंजन की छत पर चढ़कर वीडियो बनाता हुआ दिख रहा है. शख्स ने जो किया उसे  "ट्रेन सर्फिंग" कहा जाता है, कई देशों में खतरनाक तरीके से की जाती है. जिस शख्स ने इस कारनामे को अंजाम दिया वह एक भारतीय व्लॉगर है. उसने बांग्लादेश जाकर इस तरह की खतकनाक गतिविधि को अंजाम दिया. 

राहुल गुप्ता के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में, वह तेज गति से दौड़ रही ट्रेन की छत पर लेटे हुए नजर आते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की थी. ट्रेन की गति को नजरअंदाज करते हुए, वह आराम से अपने कैमरे से वीडियो बना रहे थे.

Viral हो रहा है खतरनाक Video

राहुल गुप्ता अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर ऐसी खतरनाक हरकतों के वीडियो पोस्ट करते हैं. उनके वीडियो में वह ट्रेन की छत पर सवारी करते हैं, ट्रेन के किनारे से लटकते हैं, और यहां तक कि ट्रेन के इंजन के अंदर भी बिना किसी सुरक्षा के सफर करते हैं. उनके इस तरह के वीडियो को अब तक 19 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

राहुल गुप्ता के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. एक यूज़र ने टिप्पणी की, "यह तो बहुत लापरवाह है! वह अपनी जान को जोखिम में डालकर सिर्फ व्यूज के लिए ऐसा कर रहे हैं." दूसरे ने लिखा, "क्या यह एक अच्छा उदाहरण है जो हम अपने युवाओं को दे रहे हैं?" एक और यूजर ने कहा, "एक गलत कदम और सब कुछ खत्म! यह जोखिम नहीं लेना चाहिए."

कुछ अन्य यूजर्स ने इसे 'मूर्खता' करार दिया. एक व्यक्ति ने कहा, "यह साहस नहीं, यह पागलपन है!" वहीं कुछ ने यह भी कहा कि, "प्राधिकरणों को इस तरह के स्टंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि और लोग इसे न अपनाएं."