menu-icon
India Daily

'बस यूपी-बिहार से गुजरने दीजिए', ट्रेन में एटीएम लगने के वीडियो पर यूजर्स ने लिए मजे, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारतीय रेलवे ने एक अनोखी पहल की गई है. अब यात्रियों को ट्रेन के अंदर ही एटीएम की सुविधा मिलेगी. इसका पहला सैंपल मुंबई में लगाया गया, जिसके बाद रेल मंत्री ने इसका वीडियो शेयर किया. अब इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Indian Railway
Courtesy: x

Indis's first ATM Train: भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों को कैश निकालने में परेशानी न हो, इसके लिए एक अनोखी पहल की है. अब यात्रियों को ट्रेन में ही एटीएम की सर्विस मिलेगी, जिससे लोग आसानी से चलती ट्रेन में कैश निकाल सकेंगे.

ट्रेनों में एटीएम की यह पहली सेवा मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में लगाई गई है. इसका वीडियो खुद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शेयर किया है. इस शानदार सेवा की जहां जमकर तारीफ हुई, वहीं दूसरी ओर वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.

आइए देखते हैं लोगों ने इस वीडियो पर कैसे चुटकी ले ली.