दुकानों से चोरी करके कमाए 5 करोड़ रुपये, अब मिली भारतवंशी महिला को इतने सालों की सजा
UK News: ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला ने दुकानों से चोरी और रिफंड का दावा करके कुछ सालों के भीतर ही 5 करोड़ रुपये की कमाई की. पुलिस द्वारा कई बार पकड़े जाने के बाद भी उसने अपनी गतिविधियों में सुधार नहीं किया. इसके बाद कोर्ट ने उसे दस साल जेल की सजा सुनाई है.
UK News: ब्रिटेन में भारतवंशी महिला ने इंग्लैंड और वेल्स में दुकानों पर चोरी करने और बाद में रिफंड का दावा करने के लिए दस साल की सजा सुनाई गई है. महिला का नाम नरिंदर कौर बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 54 वर्षीय महिला ने चार साल से ज्यादा समय तक हाई स्ट्रीट स्टोर्स से सामान चुराया और 5 करोड़ से ज़्यादा की रकम हासिल की . अंग्रेजी समाचार पत्र द गार्डियन की खबर के अनुसार, 17 अलग-अलग पहचानों के तहत काम करने वाली कौर को धोखाधड़ी, धन शोधन और न्याय की प्रक्रिया को रोकने के 26 मामलों में दोषी पाया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार,वह सामान की चोरी करती. चोरी करने के बाद वह सामान लौटाती और दुकानदार से रिफंड लेने का दावा करती थी. महिला ने हस तरह से पांच लाख पाउंड से ज्यादा की कमाई की. जुलाई 2015 और सितंबर 2019 के बीच, उसने कार्डिफ़, ऑक्सफ़ोर्ड, विनचेस्टर, एक्सेटर और बाथ जैसे शहरों और कस्बों में बूट्स, हाउस ऑफ़ फ़्रेज़र, मॉनसून और होमबेस जैसे स्टोर का दौरा किया.
रिफंड का दावा किया
नरिंदर कौर चोरी ही नहीं करती थी बल्कि उसने चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके विल्टशायर काउंसिल को लगभग 8 लाख रुपये का भुगतान किया. इसके बाद उसने काउंसिल से उस राशि को रिफंड करने का दावा किया. महिला का कहना था कि उसने गलती से यह भुगतान कर दिया था.
पुलिस ने कई बार हिरासत में लिया
नरिंदर अपनी चोरी की गतिविधियों के कारण साल 2016 में पहली बार सुर्खियों में आई थी. लोगों की चिंताओं का समाधान करने के लिए साल 2020 में विल्टशायर और वेस्ट मर्सिया पुलिस बलों ने उसके खिलाफ एक जांच शुरू की थी. हालांकि उसके बाद भी नरिंदर कौर द्वारा चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आई. इसके बाद पुलिस ने साल 2020 में स्विंडन रिटेल पार्क में दुकान से चोरी करने और रिफंड घोटाले की कोशिश करने के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे बेल मिल गई. रिहा होने के बाद उसने फिर चोरी की और पुलिस ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद कोर्ट ने महिला 10 साल जेल की सजा सुनाई.
सबसे शातिर अपराधी
वेस्ट मर्सिया पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के धोखाधड़ी जांचकर्ता स्टीव ट्रिस्ट्राम ने प्रेस को बताया कि नरिंदर एक शातिर अपराधी है. उसने पूरे देशभर में आपराधितक गतिविधियां दर्ज की हैं. महिला ने चोरी की गई वस्तुओं पर बेइमानी से रिफंड लेने का भी दावा किया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस के 40 साल के रिकॉर्ड में वह सबसे शातिर अपराधी है.