menu-icon
India Daily

'हां पहले यह ही कर लो...' शादी की रस्मों के दौरान लूडो खेलता दिखा दूल्हा, फोटो देख इंटरनेट पर मचा तहलका

एक दूल्हे का अपनी शादी के दौरान स्मार्टफोन पर लूडो खेलते हुए फोटो वायरल हो गया, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को खूब हंसाया. इस फोटो पर लोगों ने मजेदार टिप्पणियां कीं, जैसे कि दूल्हे की प्राथमिकताएं क्या हैं और दुल्हन की प्रतिक्रिया क्या हो सकती है. चलिए नजर डालते हैं इस वायरल फोटो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Groom Playing Ludo In Mandap
Courtesy: Twitter

Groom Playing Ludo In Mandap: कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक दूल्हा शादी के मंडप पर बैठकर ट्रेडिंग ऐप को देख रहा होता है. ऐसे मजेदार और अजीब रील इंटरनेट पर लोगों को खूब हंसाते हैं और चर्चा का विषय बन जाते हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा मंडप पर बैठकर लूडो खेल रहा होता है.

दूल्हा अपनी शादी के दौरान स्मार्टफोन पर लूडो खेलते हुए सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है. वीडियो में दूल्हा पूरी तरह से लूडो में मगन नजर आ रहा है, जबकि शादी की रस्में उसके आसपास हो रही हैं. इस मजेदार फोटो को सोशल मीडिया यूजर मुस्कान (@Muskan_nnn) ने शेयर किया और कैप्शन दिया, 'भाई के पास अपनी priority हैं.'

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गई और अब तक इसे 4.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सोचिए, इसे बच्चों को कैसे समझाएंगे?' वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'दूल्हा: मेरी लाइफ की priority तय हैं.' 

'...आपके लिए मजाक हूं?

लोगों ने दुल्हन की प्रतिक्रिया के बारे में भी मजाक उड़ाया, एक यूजर ने लिखा, 'दुल्हन: क्या मैं आपके लिए मजाक हूं?' इस पूरे घटना पर हंसी मजाक का सिलसिला जारी है. कई यूजर्स ने यह भी कहा, 'कम से कम यह दूल्हा स्टॉक मार्केट की कीमत चेक नहीं कर रहा, जैसा कि पिछले वायरल दूल्हे ने किया था.'