menu-icon
India Daily

किसान ने लीज पर ली थी जमीन, खुदाई की तो निकले हीरे, एक पल में पलटी किस्मत

Farmer Dilip Mistry: कोविड के दौरान दिलीप मिस्त्री और उसके दोस्त की नौकरी चले गई थी. जिसके बाद गुजारा पूरा करने के लिए वह मध्य प्रदेश के पन्ना में एक छोटे पैमाने के खनन स्थल को lease पर लेने का फैसला किया. सालों की खुदाई के बाद दिलीप को 14 कैरेट के हीरे के साथ 16.10 कैरेट के बहुमूल्य रत्न भी मिले जिसकी कीमत 33,355.42 USD थी. दीलीप ने आगे का प्लान भी बताया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Farmer Unearths Diamond
Courtesy: Social Media

Farmer Unearths Diamond: मध्य प्रदेश राज्य से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक किसान ने अपने घर के पास खदान में 80,000 अमेरिकी डॉलर महंगा हीरा निकाला. किसान का नाम दिलीप मिस्त्री बताया जा रहा है. दिलीप मिस्त्री और उसके दोस्त की कोविड के दौरान नौकरी चली गई थी. गुजारा पूरा करने के लिए वह मध्य प्रदेश के पन्ना में एक छोटे पैमाने के खनन स्थल को lease पर लेने का फैसला किया.

सालों की खुदाई के बाद दिलीप को 14 कैरेट के हीरे के साथ 16.10 कैरेट के बहुमूल्य रत्न भी मिले जिसकी कीमत 33,355.42 USD थी. वे इसे सरकारी कार्यालय में ले गए जिससे उन्हें हीरो के मूल्य का मूल्यांकन करने में मदद मिली. दिलीप ने बताया, "हम चट्टानें अलग कर रहे थे तभी मुझे चमकती हुई चीज दिखी. उसके बाद मैंने अपने दोस्तों को बुलाया और हीरा दिखाया. " मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप ने 14 कैरेट का हीरा बेचकर तीन एकड़ जमीन खरीदी है जहां अपने परिवार के लिए घर बनाया है.

दूसरे हीरे की होगी नीलामी

दूसरे हीरा को लोकल सरकार द्वारा आयोजित नीलामी में शामिल किया जाएगा. पन्ना डायमंड ऑफिस के एक सरकारी कर्मचारी ने कहा," यह एक हाई क्वालिटी वाला हीरा है और सभी जरूरी formalities पूरी होने के बाद उसे नीलामी में रखा जाएगा.

दिलीप ने बताया अपना प्लान

कहा जा रहा है कि 12.5 प्रतिशत सरकारी रॉयल्टी काटने के बाद ओनर को हीरे की बिक्री से प्राप्त आय मिलेगी. ऐसे में 80,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. वह आगे कहते हैं, " पैसों से मैं अपने परिवार की मदद करूंगा और खेती जारी रखने के लिए कुछ सामान भी खरीदूंगा. इसके साथ और हीरे खोजने के लिए खदान स्थल की खुदाई जारी रखूंगा."