Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश इन दिनों अपने शादी में व्यस्त हैं. उनकी शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं कुछ वायरल वीडियो में मुकेश अपनी नई नवेली दुलहनिया संग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
गोरखपुर में दिव्या संग लिए सात फेरे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने भारत-आस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बीच अपनी शादी कर ली है. अपनी शादी को लेकर मुकेश कुमार काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. वहीं उनके शादी का कुछ वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुकेश कुमार अपनी दुलहनिया के साथ भोजपुरी गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं मुकेश अपनी दोस्तों के साथ भी डांस करते नजर आ रहे हैं.
मुकेश कुमार ने 28 नवंबर (मंगलवार) को गोरखपुर एक होटल में शादी रचाई है. उन्होंने गोरखपुर की रहने वाली दिव्या के साथ सात फेरे लिए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच रचाई शादी
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज खेल रही है. विश्वकप में भारतीय टीम के हार के बाद सभी मुख्य खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने आराम दे दिया है. जबकि नए प्लेयर्स के साथ भारतीय टीम उतरी है और अभी 2-1 से आगे चल रही है. वहीं भारतीय के इस प्लेइंग इलेवन के मुख्य गेंदबाज मुकेश कुमार इन दिनों अपनी शादी को लेकर व्यस्त हैं. मुकेश ने शुरुआती दो टी20 मैच खेला हालांकि तीसरे मैच में उन्होंने अपनी शादी के लिए ब्रेक लिया है. जहां उनके जगह टीम में आवेश खान को शामिल किया गया है.
हल्दी की रस्म में भोजपुरी गीत पर जमकर नाचे भारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार और उनकी दुल्हिनियां।#MukeshKumar #Cricket pic.twitter.com/pj6NR6zrpO
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 28, 2023
इसे भी पढे़ं- Watch: बहुत खतरनाक है ये ड्राइवर, 'एक तरफ पहाड़ दूजे ओर खाई', को पूरी तरह कर रहा फिट, इस खोफनाक Video देख रह जाएंगे दंग