दुनिया में ताकतवर देशों के बीच चल रहे कूटनीतिक युद्ध इस ओर इशारा करते हैं कि एक न एक दिन तीसरा विश्वयुद्ध जरूर छिड़ेगा. रूस और यूक्रेन की जंग में जैसे यूरोपियन यूनियन कूद पड़ता है, वियतनाम और चीन की तनातनी में जैसे अमेरिका कूद पड़ता है और इजराइल और हमास की जंग में जैसे रूस टांग अड़ाता है, इशारे यही मिलते हैं कि जंग किसी भी दिन विश्वयुद्ध का रूप ले सकती है. अब एक भारतीय ज्योतिषी की भविष्यवाणी भी चर्चा में आ गई है.
कुशल कुमार नाम के एक ज्योतिषी ने दावा किया है कि तीसरा विश्वयुद्ध बस कुछ हफ्ते बाद शुरू हो जाएगा. उन्होंने विश्वयुद्ध की सटीक तारीख भी बता दी है. कुशल कुमार खुद को वैदिक ज्योतिषी बताते हैं और कहा है कि अब इसी दिन तीसरा विश्वयुद्ध शुरू हो जाएगा, जिसमें दुनियाभर के देश कूद पड़ेंगे.
कौन हैं तीसरे विश्वयुद्ध का दावा करने वाले ज्योतिषी?
नास्त्रेदमस और बाबा वांगा के बाद अब नए ज्योतिषी आ गए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि कुछ सप्ताह बाद ही विश्वयुद्ध की शुरुआत होने वाली है. कुशल कुमार ने विश्वयुद्ध की गणना करने के लिए ग्रहों की स्थिति दिखाने वाले चार्ट का इस्तेमाल किया है और युद्ध की सही तारीख बता दी है.
क्यों की तीसरे विश्वयुद्ध की भविष्यवाणी?
उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, '2024 में दुनियाभर में युद्ध की स्थतियां चिंताजनक हैं. 8 मई के आसपास कोरिया, चीन, ताइवान और मध्य-पूर्व देशों में इसकी सबसे ज्यादा आशंका है. यूक्रेन, रूस, नाटो में भी जंग के आसार बढ़ रहे हैं. कुछ देशों के शासकों का अचानक उभरना, इसे और जटिल बना सकता है. कुछ शासक गंभीर रूप से बीमार हो जाएंगे, वहीं कुछ इस्तीफा देंगे. राजनीतिक उथल-पुथल होने वाले हैं इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. ग्रहों की चाल इशारा कर रही है कि सेनाएं ही नियंत्रण के लिए आगे आ सकती हैं.'
कब होगा तीसरा विश्वयुद्ध?
ज्योतिषी ने बताया है कि मंगलवार 18 जून 2024 को तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ सकता है क्योंकि ग्रहों की चाल ऐसी बन रही है. 10 और 29 जून को भी ऐसे ही आसार बन रहे हैं. ज्योतिशी कुशल कुमार पंचकुला रहते हैं और वे युद्ध से जुड़ी हुई भविष्यवाणियां करते हैं. उनकी भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. यह दावे तब सामने आए हैं जब ब्रिटेन के अधिकारियों ने अपने नागरिकों के लिए एक वेबसाइट बनाई है, जिसमें नागरिकों को बताया गया है कि युद्ध की स्थिति में उन्हें क्या करना होगा.