Viral Video : भारत में विश्वकप का आयोजन किया जा रहा है. इसी में भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है, हालांकि मैच के पहले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी चचा पाकिस्तान को लेकर नारा लगाना चाह रहे हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच से पहले स्टेडियम के पास एक पाकिस्तानी चचा खड़े हैं. वो पाकिस्तान का झंडा भी लिये हैं. कुछ ही दूरी पर भारतीय फैंस भी भारी संख्या में हैं. इसी दौरान चचा पाकिस्तान को लेकर बोलना चाह रहे हैं कि जीतेगा भाई जीतेगा, इसके उत्तर में भारतीय फैंस नारा लगा देते हैं कि इंडिया जीतेगा. इसपर पाकिस्तानी चचा अपना सर खुजलाने लगते हैं यह एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है. जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस वाला चचा से कुछ कहता है जिस पर चचा कुछ बोलते है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसपर एक यूजर ने लिखा है कि चचा लगता है कि गलत फहमी में जी रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि चचा सोच कर बोल रहे थे कि पाकिस्तान जीतेगा, लेकिन हो गया खेल.