बंदर बैठकर खाते हैं खाना, इंसान उनके सामने करते हैं डांस, जानिए कहां मनाया जाता है यह अजीबो-गरीब त्योहार
Monkey Festival: दुनिया में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं. कुछ ऐसे त्योहार भी हैं जिनके मनाने का तरीका थोड़ा अजीब होता है.
नई दिल्ली. Weird Monkey Festival: भारत में होली, दीपावली जैसे अनेकों त्योहार मनाए जाते हैं. हर एक फेस्टिवल को मनाने का तरीका अलग-अलग होता है. इंसान ही त्योहार मनाते हैं. लेकिन एक देश ऐसा हैं जहां मंकी फेस्टिवल मनाया जाता है. आइए आपको उसके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें- गायब हुआ तोता तो मालिक ने शहर भर में लगवा दिए पोस्टर, खोजने वाले को मिलेगा इनाम
कहां मनाया जाता है मंकी फेस्टिवल
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं. एक ऐसा ही अजीबो-गरीब त्योहार थाईलैंड में भी मनाया जाता है. इस त्योहार में सिर्फ बंदर शामिल होते हैं.
थाईलैंड के लोपबुरी में फ्रा प्रांग सैम योट मंदिर के खंडहरों के बीच इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस फेस्टिवल में सिर्फ बंदर ही समलित होते हैं.
बनाए जाते हैं पकवान
इस त्योहार में बंदरों के लिए कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. पूरे क्षेत्र को अच्छे से सजाया जाता है. पकवान के साथ फल-फ्रूट से टेबल सजा दी जाती है. इसके बाद लोपबुरी के हजारों बंदरों और अफ्रीकी लंगूरों को आमंत्रित किया जाता है. इस जश्न में इंसान नहीं शामिल होते हैं.
तरह-तरह के पकवानों और व्यंजनों से सजे मेजों को चादरों से ढक दिया जाता है. जब बंदर आ जाते हैं तो मेजों पर से चादरें हटा ली जाती है.
इंसान करते हैं डांस
बंदरों के लिए लगभग 2 टन प्रसाद की सजाए जाता है. इस दौरान कुछ इंसान बंदरों के भेष-भूषा में आकर नाचते भी हैं. हालंकी वैसे कोई इंसान इस त्योहार में समलित नहीं होता है. बस वहां के लोग इस त्योहार की खूबसरती के साथ तैयारी करते है. लोग दूर खड़े होकर इस त्योहार का आनंद लेते हैं.
यह भी पढ़ें- माधुरी दीक्षित के गाने पर थिरकने लगा शख्स, वीडियो देख लोग बोले- बारिश में बाहर निकला मेंढक