menu-icon
India Daily

बीयर लाओ, गांजा-मटन भी लेते आना..., सुहागरात पर मुंह दिखाने के लिए दुल्हन ने रखी शर्त, दूल्हे के उड़ गए होश

इस तरह की खबर है कि शादी कराने के लिए पंडित ने लड़की वालों से 85 हजार रुपए लिेए थे. यानी पंडित ने जानबूझकर लड़के की शादी ऐसी लड़की से करा दी. पूरा मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के पुराने शहर कॉलोनी का है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
in Uttar Pradesh Saharanpur Bride demands beer  ganja and mutton from groom on wedding night

दुनिया ना जाने कहां जा रही है. हर दिन ऐसे-ऐसे मामले सुनने को मिलते हैं जिनकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता.  आज हम यहां जिस घटना का जिक्र करने जा रहे हैं, उसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. अगर यह घटना विदेश में हुई होती तब तो ठीक था लेकिन मामला तो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है जनाब.

सहारनपुर के एक लड़के की लुधियाना की एक लड़की से शादी हुई. लड़का बेहद खुश था. सुहागरात मनाने के लिए जैसे ही लड़के ने लड़की का घुंघटा उठाकर उसका मुंह देखना चाहा, लड़की ने कातिलाना डिमांड कर दी. लड़की की डिमांड सुनकर लड़के के होश उड़ गए.

जब लड़के ने दुल्हन का मुंह देखना चाहा तो दुल्हन ने कहा पहले बीयर लेकर आओ तब मुंह दिखाऊंगी. लड़के ने सोचा कि चलो बीयर ले आते हैं. जब लड़कि बीयर लाने के लिए रेडी हुआ तो लड़की बोली अब आप मार्केट जा ही रहे हो तो थोड़ा गांजा और मटन लेते आना. बस फिर क्या था लड़के के होश उड़ना लाजमी था. पूरा मामला सहारनपुर के पुराने शहर कॉलोनी का है.

थाने पहुंचा मामला
लड़ने ने सारी बात अपने घर वालों को बताई और फिर मामला थाने पहुंच गया. मामला थाने तो पहुंच गया. दूल्हे का आरोप है कि लड़की असल में लड़की नहीं बल्की थर्ड जेंडर है.

शादी कराने के लिए पंडित ने लिए थे 85 हजार
इस तरह की खबर है कि शादी कराने के लिए पंडित ने लड़की वालों से 85 हजार की रिश्वत ली थी. अब जरा सोचिए कि उस लड़के का क्या होगा जिसने उस महिला से शादी की है क्योंकि भारत में तो तलाक मिलना भी इतना आसान नहीं. हो सकता है कि उसके सालों कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने में गुजर जाएं.