Teacher Cuts Girl Hair: शिक्षक दिवस पर मध्य प्रदेश के एक प्राइमरी स्कूल में जमकर हंगामा हुआ. हालात ऐसे हो गए कि टीचर को सस्पेंड करना पड़ा. दरअसल, हुआ ये कि शिक्षक दिवस के एक अध्यापक शराब के नशे में स्कूल आया और उसने सजा के तौर पर कैंची से एक बच्ची के बाल काट दिए.
जिलाधिकारी राजेश बाथम ने कहा कि दुर्व्यवहार करने के लिए आरोपी टीचर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. आरोपी टीचर की पहचान वीर सिंह मेधा के रूप में हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें मेधा बच्ची के बाल काटता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान बच्ची लगातार रोती रही, उसका एक साथी इस दौरान उसे चुप कराता हुआ दिखाई दे रहा है. यह घटना सेमलखेड़ी स्थित एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में घटी. खबरों के मुताबिक, नशे की हालत में टीचर गांव के एक शख्स से भी बहस करने लगा.
वीडियो सामने आने के बाद हुई कार्रवाई
इस वीडियो के सामने आते ही जनजातीय विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह ने मेधा के निलंबन के आदेश दिए. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्कूल के पास रहने वाला एक शख्स दौड़कर स्कूल पहुंचा. स्कूल पहुंचने पर उसने पाया कि टीचर नशे की हालत में है और बच्ची के बाल काट रहा है.
उस शख्स ने दावा किया कि उसने बच्चों को सजा देने के लिए ऐसा किया था क्योंकि वे पढ़ नहीं रहे थे. उस शख्स ने टीचर को बच्ची के बाल ना काटने की चेतावनी दी और उसे बताया कि वह उसका वीडियो बना लेगा. टीचर ने उसकी बात को अनसुना कर दिया और कहा, 'जो करना है करो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा.'
MP: A drunk School teacher punishes a girl by chopping off her hair on Teachers' Day! Where is this society headed?#News #Madhyapradesh #India #Drunk #Viralvideo pic.twitter.com/ljRkRLKRg9
— Bhaskar chakravorty (@Bhaskar16603) September 6, 2024
प्रारंभिक जांच में बच्ची के बयान के आधार पर कलेक्टर ने आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया और उन्होंने कहा कि मेधा के खिलाफ केस भी दर्ज होगा.