रायबरेली में बेकाबू घोड़े का तांडव, बिना चालक तांगा लेकर प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर लगाई दौड़, वायरल हुआ वीडियो
घोड़े ने तांगा समेत प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर बिना चालक और सवारी के ही दौड़ लगा दी. घोड़ा भागता रहा और जनता देखती रही. किसी ने उस घोड़े को काबू करने की हिम्मत नहीं दिखाई. लोग सोच रहे थे कि आखिर घोड़ा कहां जाकर दम लेगा.

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक अजीब घटना सामने आई जिसने सभी क्या ध्यान अपनी ओर खींचा. मामला रायबरेली के ऊंचाहार नगर क्षेत्र का है जहां शाम करीब पांच बजे एक घोड़ा अचानक से बेकाबू हो गया और तांगा समेत सड़क पर दौड़ने लगा.
प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर लगाई दौड़
घोड़े ने तांगा समेत प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर बिना चालक और सवारी के ही दौड़ लगा दी. घोड़ा भागता रहा और जनता देखती रही. किसी ने उस घोड़े को काबू करने की हिम्मत नहीं दिखाई. लोग सोच रहे थे कि आखिर घोड़ा कहां जाकर दम लेगा.
लोगों में फैली दहशत
बेलगाम घोड़े को सड़क पर फर्राटा भरते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह बिना चालक के आखिर यह कैसे दौड़ता जा रहा है. स्थानीय निवासी अनुज, रोहित और अनमोल ने बताया कि घोड़ा किसी कारण भड़क गया था. उन्होंने कहा कि बेलगाम घोड़े से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घोड़े के मालिक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जानवर किसी बात को लेकर नाराज हो होकर भाग निकला था.
गर्मी का असर
एक स्टडी के अनुसार, साल दर साल बढ़ती गर्मी से जानवरों के स्वभाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. जानवर बेकाबू और हिंसक हो रहे हैं.