उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक अजीब घटना सामने आई जिसने सभी क्या ध्यान अपनी ओर खींचा. मामला रायबरेली के ऊंचाहार नगर क्षेत्र का है जहां शाम करीब पांच बजे एक घोड़ा अचानक से बेकाबू हो गया और तांगा समेत सड़क पर दौड़ने लगा.
प्रयागराज-लखनऊ हाइवे पर लगाई दौड़
लोगों में फैली दहशत
बेलगाम घोड़े को सड़क पर फर्राटा भरते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि यह बिना चालक के आखिर यह कैसे दौड़ता जा रहा है. स्थानीय निवासी अनुज, रोहित और अनमोल ने बताया कि घोड़ा किसी कारण भड़क गया था. उन्होंने कहा कि बेलगाम घोड़े से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. घोड़े के मालिक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जानवर किसी बात को लेकर नाराज हो होकर भाग निकला था.
बेकाबू तांगा, हैरान लोग
— Tushar Rai (@tusharcrai) April 12, 2025
रायबरेली की सड़क पर बिना चालक बेकाबू तांगा बंधा घोड़ दौड़ने लगा.राहगीरों में मची अफरा-तफरी.ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला। pic.twitter.com/Gh6JI2ODv1
गर्मी का असर
एक स्टडी के अनुसार, साल दर साल बढ़ती गर्मी से जानवरों के स्वभाव में बदलाव देखने को मिल रहा है. जानवर बेकाबू और हिंसक हो रहे हैं.