'वेश्यावृ्त्ति करो और पैसे लाओ,' जुआरी पति ने दांव पर रखी 8वीं पत्नी, पुलिस ने सिखाया सबक
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. एक शख्स अपनी 8वीं पत्नी को जिस्मफरोशी में धकेल रहा था. जब पत्नी ने इस पर ऐतराज जताया तो उसने तलाक की धमकी दे डाली. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के गुलाबबाड़ी से शर्मशार करने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक महिला ने अपने पति के ऊपर गंभीर आरोप लागए हैं. पति ने महिला को धोखा दिया था और उसने 8 शादियां रचाई थीं. उसने यह छिपाया था कि उसका 7 बार तलाक हो चुका था. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति को जुआ और शराब की लत थी, जिसकी वजह से पीड़िता को वह वेश्यावृत्ति करने पर मजबूर करता था.
पीड़िता ने जब इस बात पर विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और बाद में उस व्यक्ति ने पीड़िता को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के अनुसार, उसका ससुराल कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी में है. पति ने जब घर से निकाला तो पीड़िता मझोला जयंतीपुर आ गई और अपने मामी के घर रहने लगी.
पीड़िता को पति ने घर से निकाला
पीड़िता के मुताबिक जब उसके पति को पता चल गया कि वह पुलिस में रिपोर्ट लिखवा रही है तो उसने पत्नी को पीटना शुरू कर दिया. 17 मई के दिन जब पीड़िता अपने मामी के घर थी तभी उस पर हमला हो गया. पीड़िता के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. पीड़िता के मुताबिक वह व्यक्ति और उसके भाई, बहन ने मिलकर पीड़िता को घसीट-घसीट कर पीटा था.
क्या-क्या लगे हैं आरोप?
इस मामले में मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीणा ने स्वंय संज्ञान लिया है. एसएसपी ने मझोला एसएचओ को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये थे. वहीं सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने इसी मामले में बताया कि अरोपी पति, उसके भाई और उसके बहनोई के खिलाफ मारपीट, तीन तलाक जैसे गंभीर आरोप की धाराओं में केस दर्ज किए गए हैं.