menu-icon
India Daily

'अल्लाह कहा तो हम तुम्हें तालाब में फेंक देंगे': एमपी के रतलाम में मुस्लिम बच्चों की पिटाई, 'जय श्री राम' बोलने को किया गया मजबूर

मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन मुस्लिम बच्चों को कथित तौर पर अमृत सागर झील के पास 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया और दो लोगों ने उनकी पिटाई की. एक महीने पहले हुई यह घटना तब प्रकाश में आई जब मारपीट का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
RATLAM
Courtesy: x

Ratlam Video: एक लड़के द्वारा दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत के अनुसार, बच्चे झील के किनारे झूले के पास बैठे थे, तभी कैलाश और वीर नाम के दो लोग उनके पास आए. जब ​​उन्हें पता चला कि वे मुस्लिम हैं, तो उन्होंने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और चप्पलों से उन पर हमला किया. 

रतलाम के एक वकील इमरान ए. खोकर ने कहा, "वीडियो में साफ दिख रहा है कि इस घटना में तीन नाबालिग बच्चे शामिल थे. अमृत सागर के पुराने बगीचे के पास, जिसका जीर्णोद्धार चल रहा है बच्चे वहां खेल रहे थे.  हमलावरों ने बच्चों से 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा और उन्हें चाकू दिखाकर धमकाया. हमलावरों में से एक ने चेतावनी दी, 'अगर तुम अल्लाह कहोगे, तो हम तुम्हें तालाब में फेंक देंगे.' बच्चों में से एक ने याद करते हुए बताया, 'उन्होंने हमें जबरन जय श्री राम का नारा लगाने को कहा और हमारा वीडियो बनाया.' उन्हें यह भी धमकी दी गई कि अगर उन्होंने किसी को घटना के बारे में बताया तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

जान बचाकर भागे बच्चे

अपनी जान को जोखिम में डालकर बच्चे भागने में सफल रहे, जब अपराधियों में से एक ने उनमें से एक का अपहरण करने की कोशिश की. बच्चे ने बताया, "उन्होंने मेरे दोस्त को उठा लिया और उसे अपने साथ ले जाने लगे." बच्चे सुरक्षित जगह पर भाग गए और डर के कारण उन्होंने अपने परिवार को तुरंत इस घटना के बारे में नहीं बताया.

बच्चे ने दर्ज कराई एफआईआर

घटना के बाद सदमे में आए बच्चों ने तब जाकर कार्रवाई करने का फैसला किया जब वायरल वीडियो सामने आया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. वीडियो वायरल होने के बाद सबसे बड़े बच्चे ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई.

एक आरोपी गिरफ्तार

रतलाम के माणकचौक इलाके में 296, 115(2), 126(2), 351(2), 196 और 3(5) बीएनएस समेत कई धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. खोकर ने कहा, "परिवार अभी भी संवेदनशील स्थिति में है और वे डरे हुए हैं. हमें बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें दूसरी जगह भेजना पड़ा." "बच्चों में से एक, जो अनाथ है, अपनी दादी के साथ है. अभी परिवार से सावधानी और संवेदनशीलता के साथ संपर्क करना सबसे अच्छा है." खोखर ने बताया, "एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है." पुलिस घटना की जांच जारी रखे हुए है.