menu-icon
India Daily

'पैसे नहीं दिए तो जादू से बना दूंगा छिपकली,' साइबर ठग ने डराया, फिर जो हुआ...

एक Reddit यूजर ने स्कैमर के साथ फनी कन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया. बातचीत की शुरुआत स्कैमर द्वारा Redditor को टास्क देने से होती है. उसके बाद स्कैमर उस यूजर को अपने गेम में फंसाता है. जहां पहली बार वह यूजर उस स्कैमर से 1500 रुपये जीतता भी है लेकिन इसके बाद जो होता है वह काफी मजेदार है. अब यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल है और हर कोई इसे देखकर हैरान है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Online scammers
Courtesy: social media

बदलते दौर में ऑनलाइन स्कैम बहुत आम बात है. लोगों को अलग-अलग सोशल मीडिया साइट से ऐसे स्कैमर्स के बहुत मैसेज आते रहते हैं. जिसमें अमीर बनने और पैसा कमाने को लेकर बहुत से आसान तरीके बताए जाते हैं. कई लोग ऐसे फर्जीवाड़े को समझ जाते हैं और इस तरह के नंबर को ब्लॉक कर देते हैं लेकिन कई बार कुछ लोग इस तरह के स्कैम का शिकार हो जाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जानबूझकर खुद को इस तरह की स्कीम से अंजान दिखाते हैं और स्कैमर्स के ही मजे लेने लगते हैं.

ऐसा ही कुछ हुआ है Unfair Manager-458 नाम के एक यूजर के साथ. एक Reddit यूजर ने एक स्कैमर के साथ अपने फनी कन्वर्सेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. 

'पैसे भेजो वरना काला जादू कर दूंगा...'

इस स्क्रीनशॉट को देख कर लगता है कि बातचीत शुरुआत स्कैमर द्वारा Redditor को एक टास्क देने से होती है. जहां स्कैमर चारा डालने के इरादे से एक बार टास्क पूरा हो जाने पर वो Redditor को 1500 रुपये देता भी है. जब स्कैमर को लगता है कि सामने वाला व्यक्ति जाल में फंस चुका है तो वह उसे और टास्क भेजना शुरू कर देता है. स्कैमर इस बार ज्यादा पैसे देने का वादा करता है लेकिन वह शख्स पहले किए गए टास्क के बकाया पैसे मांगने लगता है. जब उसे पैसे नहीं मिलते हैं तो वह स्कैमर को काला जादू की धमकी देता है. इतना ही नहीं वह स्कैमर को काले जादू की तस्वीरें भी भेजता है और कहता है, 'पैसे भेजो वरना काला जादू कर दूंगा. जिससे तुम्हारे बाल झड़ जाएंगे, इतना ही नहीं मैं तुम्हें छिपकली में भी बदल सकता हूं.' 

'अरे यार यह बहुत बढ़िया था...'

यह पोस्ट 23 जून को शेयर की गई थी. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 600 अपवोट मिल चुके हैं. लोग इस पोस्ट पर खूब मजेदार कमेंट्स कर कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, 'यह मजेदार है लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपने एक सेकेंडरी बैंक अकाउट का यूज किया हो. आमतौर पर कोई भी बैंक अकाउंट जिसमें इन स्कैमर्स के बैंक अकाउंट के साथ कोई लेनदेन होता है, उसे फ्रीज कर दिया जाता है.' 

वहीं एक यूजर ने लिखा, 'अरे यार यह बहुत बढ़िया था. अगली बार मैं भी यही ट्राई करूंगा.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे यकीन है कि उसने अपने बाल जरूर चेक किए होंगे और अगर एक भी बाल झड़ा होगा तो वह डर गया होगा.'