Champions Trophy 2025

मन कर रहा है सुसाइड कर लूं...महाकुंभ में वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया ने दी सुसाइड की धमकी

हर्षा रोते-रोते अपना दर्द बयां किया और कहा के मेरे जानने वाले कुछ लोग मेरी फर्जी वीडियो शेयर कर मुझे बदनाम कर रह हैं. वीडियो से मेरी बदनामी हो रही है. जो लोग ये वीडियो फैला रहे हैं उनके नाम मैं जान चुकी हूं.

Social Media

महाकुंभ में कई साधु-साध्वी वायरल हुए. ऐसी ही एक साध्वी हैं हर्षा रिछारिका, जो कुंभ के शुरुआत काफी चर्चा में रहीं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. अब जब महाकुंभ अपने आखिरी पड़ाव में है तब हर्षा ने सुसाइड करने की धमकी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मन कर रहा है आत्महत्या कर लूं. 

हर्षा रोते-रोते अपना दर्द बयां किया और कहा के मेरे जानने वाले कुछ लोग मेरी फर्जी वीडियो शेयर कर मुझे बदनाम कर रह हैं. वीडियो से मेरी बदनामी हो रही है. जो लोग ये वीडियो फैला रहे हैं उनके नाम मैं जान चुकी हूं. 

हर्षा रिछारिया ने वीडियो में कहा कि मैं इतना तंग आ गई हूं कि मन कर रहा है सुसाइड कर लूं. अगर मैंने आत्महत्या कर ली तो उन सबका नाम सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी. बताऊंगी किसने मेरे साथ क्या किया है? उन्होंने कहा कि मैंने महाकुंभ में शपथ लिया था कि मैं धर्म के प्रति युवाओं को जागरुक करने का काम करूंगी, लेकिन कुछ लोग मेरा विरोध कर रहे हैं. ये धर्म विरोधी लोग हैं. मेरे पुराने वीडियो शेयर किए जा रहा हैं और मेरे बारे में झूठ फैलाया जा रहा है. 

हर्षा रिछारिया ने आगे कहा कि मेरे कुछ AI से बनाए फोटो और वीडियो फैलाए जा रहे हैं. मुझे हर दिन 15-20 मैसेज आ रहे हैं. कुछ लोगों को मैं खटक रही हूं. अगर आगे मैंने कुछ भी गतत कदम उठाया तो मैं सबके नाम लिखकर जाऊंगी कि मेरे आत्महत्या के पीछे किसका हाथ है.