हम सब जानते हैं कि एस्कॉर्ट क्या काम करते है. उनका काम अपने ग्राहक के साथ शारीरिक संबंध बनाना और उन्हें संतुष्ट करना होता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की एक हाई क्लास एस्कॉर्ड ने कहा है कि वह अपने 80% ग्राहकों के साथ सोती ही नहीं हैं. उनका यह दावा आपको चौंका सकता है कि आखिर कोई एस्कॉर्ट को फालतू का पैसा क्यों देगा लेकिन उन्होंने इसके पीछे की एक बड़ी वजह बताई है.
एस्कॉर्ट की नौकरी करने वाली मिकी डेनियल्स ने खुलासा किया कि उनके ज्यादातर क्लाइंट शारीरिक संबंध बनाना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहाकि पुरुषों के अकेलेपन ने इस ट्रेंड को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि तन्हाई का शिकार पुरुष सिर्फ भावनात्मक जुड़ाव और साथ की तलाश में रहते हैं ना कि यौन संबंध की.
कोई मेरी बात पर विश्वास नहीं करेगा
डेनियल ने कहा कि उनके करीब 80% ग्राहक उनके पास सेक्स करने नहीं बल्कि साथ के लिए आते हैं. डेनियल्स ने कहा, 'वे बस मेरा साथ चाहते हैं. कोई भी मेरी बात पर विश्वास नहीं करेगा लेकिन मैं अपने 80% ग्राहकों के साथ नहीं सो रही हूं.'
डेनियल ने कहा कि बहुत से पुरुष अपनी पत्नी और प्रेमिका के साथ रिश्तों में भी असहत महसूस करते हैं, डरते हैं, समाजिक दबाव की वजह से भी वह तनाव में रहते हैं, ऐसे पुरुषों को उनके साथ समय बिताना आराम देता है.
वे अक्सर सिर्फ बात करना चाहते हैं
डेनियल ने कहा कि उनके ग्राहक अक्सर सिर्फ उनसे बातचीत करना चाहते हैं. डेनियल ने कहा, 'मेरे कई ग्राहक सिर्फ अपने जीवन की समस्याओं के बारे में बात करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वे घर या काम पर आने वाली समस्याओं से बचने का रास्ता तलाश रहे हैं. उनकी चर्चाओं में अक्सर व्यक्तिगत या भावनात्मक विषय शामिल होते हैं.' डेनियल ने यह भी कहा कि ग्राहकों की बातों को भूलना उनके लिए सामान्य नहीं होता है.
प्रति घंटे का 1300 डॉलर चार्ज करती हैं डेनियल्स
डेनियल ने कहा कि वह प्रति घंटे का 1300 डॉलर चार्ज करती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह केवल शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से भी अपने ग्राहकों से जुड़ने की कोशिश करती हैं.