हैदराबाद में एक BMW कार में अचानक आग लग गई. सड़क पर चल रही कार में चलते-चलते ही एकाएक आग लग गई. इससे कार में सवार लोग डर गए और कूदकर भाग गए. कार में आग लगने से सड़क पर अफार-तफरी मच गई, कुछ देर तक ट्रैफिक भी जाम रहा. काफी देरतक कार जलता रहा, इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड के लोगों आग को बुझाया. ये घटना हैदराबाद के जुबली हिल्स में नंदगिरी हिल की है.
शनिवार को एक BMW कार यहां से गुजर रही थी. कार में कुछ लोग सवार थे, इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई, आग लगने से कार में बैठे लोग घबरा गए और कूदकर भागे. गनीमत रही कि कार सवारों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं इसके बाद कुछ ही देर में कार धू-धकर जलने लगी. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं.
Moving BMW car catches fire in Hyderabad. The occupants of the car exited the vehicle in time. pic.twitter.com/C0DqbbNKqp
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) June 16, 2024
आग लगने से सड़क पर भारी जाम लग गया. इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दिया गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया. फायर ब्रिगेड ने जब कार में लगी आग को बुझाया. कार बुझाने तक कार पूरी तरह से जल गई थी. कार में अचानक आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.