'उसे मैं नहीं किताबें ज्यादा पसंद, बेडरूम में...,' पति से तंग आई पत्नी ने बयां किया दर्द
ब्रिटेन में एक लड़की ने अपने पति की हरकतों पर चुप्पी तोड़ती है. उसका पति इतनी पढ़ाई करता है कि उनका रिश्ता खराब हो रहा है. उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच रहा है. महिला पति की हरकतों से तंग आ गई है. महिला ने क्या-क्या कहा है, खुद पढ़ लीजिए.
पढ़ाकुओं सावधान! अगर आप शादीशुदा हैं या किसी रिलेशनशिप में है और आपको किताबें ज्यादा अच्छी लग रही हैं तो हो सकता है आप अपनी पार्टनर के साथ अन्याय कर रहे हों. ऐसा भी हो सकता है कि ये आपकी इंटिमेसी को प्रभावित कर रहा हो. ब्रिटेन की इस लड़की की आपबीती ऐसी है, जिसे सुनकर आपको भी उसके साथ सहानुभूति हो जाएगी.
लूसी बताती हैं, 'मेरे पति हर दिन किसी किताब के 5 चैप्टर पढ़ते हैं. जब मैं उनसे रिश्ते बनाने के लिए कहती हूं तो वे यह कहकर टाल देते हैं कि मैं थक गया हूं.' पति की पढ़ाई और काम करने की लत, एक प्यारे रिश्ते को खत्म कर रही है.
लूसी बताती हैं कि उनका पति अपने काम के सिलसिले में लबी यात्राएं करता है. वह 9 से 5 काम करता है. वह सुबह 6 बजे ही चला जाता है और 7 बजे शाम से पहले घर नहीं आता.
'मैं सजकर आई, वह पढ़ने लगा किताब'
लूसी बताती हैं, 'एक दिन वह अचानक ऑफिस से आया और कहा कि वह नहाकर आता है. जब मैं रात में अच्छे से तैयार हुई, मैंने खूबसूरत कपड़े पहने और उसके पास गई तो उसने देखा नहीं. मैं उसके साथ फिजिकल होने गई थी लेकिन उसने इनकार कर दिया. उसने कहा कि सॉरी यार, मैं बहुत थक गया हूं. वह अचानक किताब उठाकर पढ़ने लगा. मुझे लगा कि किसी ने मुझे खारिज कर दिया है.'
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक लूसी ने कहा, 'जब मैंने उससे पूछा कि क्या मैं तु्म्हें अब अच्छी नहीं लगती. उसने कहा अगर तुमको ऐसा लग रहा हो तो तुम जानो. क्या उसे दूसरों से प्यार हो गया है. मेरी उम्र 45 साल है और उसकी उम्र 48 है.'
लड़की को आपबीती सुनाने पर क्या मिली सलाह?
लूसी को भी दिलचस्प जवाब मिले. सैली लैंड नाम की एक महिला ने दिलचस्प जवाब दिया है, उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. दिनभर इंसान काम करेगा तो थोड़ा बोर हो सकता है. ऐसा हो सकता है कि वह सच में थका हो. इसमें रिजेक्ट जैसा कुछ नहीं है. आप उससे प्यार जताइए. इंटिमेसी प्लान करनी होती है, धीरे-धीरे एकदम से नहीं. इसकी वजह से रिश्ते नहीं खराब करते.' (महिला का नाम बदल दिया गया है. महिला अपनी पहचान सार्वजनिक नहीं करना चाहती है.'