menu-icon
India Daily

पत्नी की मौत के बाद पति बन गया महिला, बेटे की ट्यूशन टीचर से रचा ली शादी

Viral News: एक शख्स का अजीब कारनामा सामने आया है. पत्नी की मौत के बाद शख्स ने अपना जेंडर चेंज कराया, फिर पुरुष से स्त्री बन गया. इसके बाद उसने अपने बेटे के ट्यूशन टीचर से शादी कर ली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

Viral News: पत्नी की मौत के बाद एक शख्स को अजीब शौक चढ़ा. पहले उसने अपने जेंडर चेज कराया और फिर कुछ दिनों बाद अपने बेटे के ट्यूशन टीचर से शादी रचा ली. उसने दावा किया है कि जिस टीचर से उसने शादी की है, उसके पति की भी पहले मौत हो गई थी. अब मैं उसके साथ शादी करके खुश हूं, वो भी मेरे साथ खुश है.

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, बेटे के ट्यूशन टीचर से ब्याह रचाने वाले 53 साल के शख्स की पहचान डेविस के रूप में हुई है, जो अब केटी पैपिलियो बन गई है. केटे पेशे से एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर है. लियू की मौत के 9 महीने बाद केटी अपने 10 साल के बेटे की ट्यूशन टीचर बेथ से सितंबर 2018 में मिली. बेथ से बातचीत में पता चला कि 59 साल की बेथ के पति रॉन की हार्ट अटैक से 2018 में मौत हो गई थी.

केटी और बेथ की ऐसे हुई थी मुलाकात

रिपोर्ट के मुताबिक, केटी अपने 5 साल के बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बेथ से हुई थी. केटी और बेथ की बातचीत हुई. इस दौरान केटी ने जेंडर चेंज कराने की जानकारी बेथ को दी. उसने बताया कि फिलहाल इन्फेक्शन है, जिसे ठीक होने में चार महीने लगेंगे. फिलहाल, दो साल से हार्मोन थेरेपी ले रही हूं. इसके बाद केटी और बेथ के बीच दोस्ती हो गई और 1 अगस्त 2019 को दोनों ने शादी कर ली.

केटी का दावा है कि मैं बेथ से शादी के लिए इंतजार नहीं कर सकती थी. हम एक साथ बहुत ज्यादा खुश हैं. हमने एक दूसरे के बच्चों को अपना लिया है. हमारे परिवार में कुल छह बच्चे हैं. उधर, बेथ का दावा है कि हम हर दिन को ऐसे जीते हैं, जैसे कि हमारा आखिरी दिन हो. हम दोनों अपने लाइफ पार्टनर की मौत के बाद अहसास हुआ कि जीवन कितना छोटा है. उन्होंने बताया कि हम दोनों ने एक-दूसरे को मिलने के दो महीने बाद ही प्रपोज किया. हमारी शादी में कोरोना की वजह से चुनिंदा लोग ही शामिल हुए, जिनमें हमारे दोस्त और परिवार के सदस्य थे. 

चार साल कैसे कटे, पता ही नहीं चला

केटी और बेथ ने बताया कि हम दोनों की शादी को 4 साल हो चुके हैं. ये चार साल कैसे गुजर गए, पता ही नहीं चला. केटी ने कहा कि बेथ को काम करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि मेरी इनकम हम दोनों के लिए पर्याप्त है. उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में 10, 14, 24, 30, 32 और 34 साल के बच्चे हैं, जो हमारे साथ साल फ्लोरिडा, गैल्वेस्टन, टेक्सास छुट्टियां मनाने जाते हैं.