menu-icon
India Daily

'आवाज नीचे, तुझे एंट्री किसने दी...', होटल में प्रेमी के साथ ले रही थी मौज, पति को देख मुंह से निकली मिठाई, देखें वीडियो

वीडियो में एक खूबसूरत महिला होटल के एक कमरे में मस्त बेड पर बैठी मिठाई खा रही होती है.  दरअसल वह अपने प्रेमी के साथ होटल में आई हुई होती है और उसके साथ मौज कर रही होती है तभी उसका पति कमरे में एंट्री मारता है. अपने पति को देखकर महिला के हाथ से मिठाई और मोबाइल छूट जाता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Husband caught wife red-handed having debauchery with lover in hotel video goes viral

जब से भारत की सुप्रीम कोर्ट ने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को वैध करार दिया है तब से देश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं. सोशल मीडिया पर एस्ट्रा मेरिटल अफेयर से जुड़ा ऐसा ही एक तूफानी वीडियो वायरल हो रहा है. यकीन मानिए जो भी युवक इस वीडियो को देख लेगा वो शादी करने से पहले सौ बार सोचेगा.

वीडियो में एक खूबसूरत महिला होटल के एक कमरे में मस्त बेड पर बैठी मिठाई खा रही होती है.  दरअसल वह अपने प्रेमी के साथ होटल में आई हुई होती है और उसके साथ मौज कर रही होती है तभी उसका पति कमरे में एंट्री मारता है. अपने पति को देखकर महिला के हाथ से मिठाई और मोबाइल छूट जाता है.

किसके साथ आई है तू
उसका पति उससे पूछता है तू यहां क्या कर रही है, किसके साथ आई है? महिला की हिम्मत देखिए वह महिला बेड से उठती है और पति से बोलती है तुझे यहां किसने एंट्री दी? तू अंदर कैसे आया....आवाज नीचे, निकल यहां से. लेकिन पति तो पति है. वह वहां से नहीं निकलता. 

ये जूते किसके हैं
महिला के पति को कमरे में कोई शख्स नजर नहीं आता लेकिन उसकी नजर पुरुष के जूतों पर पड़ जाती है, जिसके बाद वह अपनी पत्नी से पूछता है कि ये जूते किसके हैं. पत्नी कहती है मुझे नहीं पता. तभी महिला का पति अपना मोबाइल लेकर बाथरूम में घुस जाता है जहां एक पुरुष नहा रहा होता है. इसके बाद उस महिला का क्या हुआ होगा यह हमें बताने की जरूरत नहीं है.