जब से भारत की सुप्रीम कोर्ट ने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर को वैध करार दिया है तब से देश में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के मामले तेजी से पांव पसार रहे हैं. सोशल मीडिया पर एस्ट्रा मेरिटल अफेयर से जुड़ा ऐसा ही एक तूफानी वीडियो वायरल हो रहा है. यकीन मानिए जो भी युवक इस वीडियो को देख लेगा वो शादी करने से पहले सौ बार सोचेगा.
वीडियो में एक खूबसूरत महिला होटल के एक कमरे में मस्त बेड पर बैठी मिठाई खा रही होती है. दरअसल वह अपने प्रेमी के साथ होटल में आई हुई होती है और उसके साथ मौज कर रही होती है तभी उसका पति कमरे में एंट्री मारता है. अपने पति को देखकर महिला के हाथ से मिठाई और मोबाइल छूट जाता है.
किसके साथ आई है तू
उसका पति उससे पूछता है तू यहां क्या कर रही है, किसके साथ आई है? महिला की हिम्मत देखिए वह महिला बेड से उठती है और पति से बोलती है तुझे यहां किसने एंट्री दी? तू अंदर कैसे आया....आवाज नीचे, निकल यहां से. लेकिन पति तो पति है. वह वहां से नहीं निकलता.
एक्स्ट्रा मैरिटीएल अफेयर, ये देखिए औरत होटल में पति द्वारा पकड़ी गई दूसरे आदमी के साथ तो बर्ताव देखिए pic.twitter.com/4qwwgbCWam
— Miss suryal (@SuryalMiss) December 19, 2024
ये जूते किसके हैं
महिला के पति को कमरे में कोई शख्स नजर नहीं आता लेकिन उसकी नजर पुरुष के जूतों पर पड़ जाती है, जिसके बाद वह अपनी पत्नी से पूछता है कि ये जूते किसके हैं. पत्नी कहती है मुझे नहीं पता. तभी महिला का पति अपना मोबाइल लेकर बाथरूम में घुस जाता है जहां एक पुरुष नहा रहा होता है. इसके बाद उस महिला का क्या हुआ होगा यह हमें बताने की जरूरत नहीं है.