'हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक से होती है...' ये डायलॉग थोड़ा पुराना हो गया है. नए जमाने में इस डायलाग के लिए कोई जगह नहीं बची है. अब लोग एक ही शादी में अपने पार्टनर से वफादार नहीं हो पा रहे हैं. लोगों की सेक्सुअल फैंटेसी उनके रिश्तों पर भारी पड़ रही है. एक महिला ने 'द सन' के साथ बातचीत में ऐसा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. महिला अपनी शादीशुदा जिंदगी से खुश थी तभी पति को लगने लगा कि उसका सिर्फ अपने पार्टनर से काम नहीं चलेगा, उसे बिस्तर पर 3 औरतें चाहिए.
महिला की उम्र 38 साल है और उसके पति की उम्र 42 साल है. दोनों के 2 बच्चे हैं. एक की उम्र 7 साल है, दूसरे की उम्र 5 साल है. दोनों की शादी को 11 साल हो गए हैं. दोनों की सेक्स लाइफ अच्छी चल रही थी लेकिन पति को कुछ और भी चाहिए था. उसे मेरा प्यार कम पड़ रहा था. बेडरूम में दोनों के बीच हर दिन रिस्ते बनते थे लेकिन पति की डिमांड एक्स्ट्रीम लेवल पर चली गई.
पत्नी ने बताया, 'बीते कुछ महीनों से पति का रुझान बदल गया था. उसने एक दिन मुझसे सीधे कह दिया उसे थ्रीसम करना है. मैं हैरान हो गई. उससे प्यार करती थी इसलिए उसके साथ चली गई. मैंने उससे कहा कि ये नहीं हो पाएगा. मुझे लगा कि वो मेरी प्रॉब्लम समझेगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. वह मुझे बार-बार थ्रीसम करने के लिए दबाव डालता रहा.'
महिला ने बताया है, 'मेरे पति की हैवानियत बढ़ने लगी. अब वह मुझसे अजीब-अजीब से डिमांड करने लगा. उसने मुझे अननेचुरल रिलेशन के लिए भी दबाव डाला. मैंने एक बार फिर उसे मना कर दिया. मैंने अपने एक्स के साथ ऐसा किया था, जिसकी वजह से मैं बेहद दर्द में रही थी. मैंने उसे बताया भी लेकिन वह नहीं माना.'
पत्नी ने कहा, 'मैंने देखा कि मेरे मना करने के बाद पति की आदतें बदल गई है. अब वह मुझसे दूर रहने लगा. एक दिन मैंने उसका फोन चेक किया तो देखा कि उसने कुछ लड़कियों के साथ गंदे चैट्स किए हैं. उनके साथ वो प्राइवेट तस्वीरें भी शेयर करता था. एक दिन मैंने उससे कहा कि यह सब क्या है, तुम इतना गलत कैसे हो गए. उसने जवाब दिया कि यह सब करने के लिए तुमने ही मुझे मजबूर किया है.'
यूके की इस महिला ने लोगों से सलाह मांगी है कि अब उसे क्या करना चाहिए. लोगों ने जवाब दिया कि जब आपको धोखा मिला है तो आप उसे छोड़कर बेहतर रिश्ते की तलाश में चले जाएं. इसके लिए कोई माफी नहीं मिलनी चाहिए. कोई अपनी पत्नी के साथ यह कैसे कर सकता है. एक रिलेशनशिप एडवाइजर ने लिखा कि ये शादी अब खत्म कर देने चाहिए. अगर उसे अपनी गलती का एहसास है और भविष्य में वह ऐसा न करने का वादा करता है तो उसके साथ रिश्ता रखना चाहिए.
एक यूजर ने लिखा कि अगर दोनों लोग यही चाहते हैं तो इसे जारी रख सकते हैं लेकिन यह गलत है. आप किसी काउंसलर से मिलें जो आपको सही सलाह दे. अगर पति आपकी बातें न माने तो अब सही वक्त है इस रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए.