menu-icon
India Daily

शर्तों के साथ प्यार? वेलेंटाइन डे पर पति-पत्नी ने साइन किया 500 रुपए का स्टाम्प पेपर, बादा तोड़ने पर मिलेगी ये कठोर सजा

पति-पत्नी ने 500 रुपए के स्टांप पेपर पर एक समझौता किया है. रिश्ते में आई दूरी को पाटने के लिए इस समझौते में कुछ शर्तें रखी गई हैं और इन शर्तों को तोड़ने पर कठोर सजा का प्रावधान किया गया है जैसे टॉयलेट साफ करना, कपड़े धोना, बाजार से राशन लाना आदि.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Husband and wife signed stamp paper of Rs 500 on Valentine Day

वेलेंटाइन डे पर जहां लोग फूल, चॉकलेट और प्यार भरे जेस्चर के साथ जश्न मना रहे हैं, वहीं एक पति-पत्नी ने अनोखी शर्तों के साथ एक स्टाम्प पेपर साइन किया है. पश्चिम बंगाल के एक विवाहित जोड़े ने रोज-रोज के घरेलू झगड़ों से बचने के लिए और घर में शांति बनाए रखने और अपने बंधन को मजबूत करने के लिए 'वैलेंटाइन डे एग्रीमेंट' किया है. यही नहीं डील के मुताबिक, एक भी शर्त तोड़ने वाले को टॉयलेट साफ करने जैसी कठोर सजा भुगतनी होंगी.

500 रुपए के स्टाम्प पेपर पर समझौता

यह असामान्य समझौता 500 के स्टाम्प पेपर पर दर्ज किया गया है, जिसमें दोनों पति-पत्नी के लिए घरेलू नियमों की रूपरेखा दी गई है. दो साल से विवाहित अनाया और उनके पति शुभम ने झगड़ों से बचने और अपने प्यार को फिर से जगाने के लिए एक औपचारिक अनुबंध बनाने का फैसला किया.

समझौते में कहा गया है, "इस वेलेंटाइन डे पर, शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) शादी के बाद उत्पन्न हो रहे लगातार तर्कों को रोकने और पार्टी 1 के ट्रेडिंग के जुनून के कारण प्रभावित हुए प्यार को पुनर्जीवित करने के लिए कुछ घरेलू नियमों को परिभाषित करेंगे."

यह समझौता उनके विवाह में आम मुद्दों को हास्यप्रद ढंग से संबोधित करता है, विशेष रूप से शुभम के क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग के प्रति जुनून को. डील के मुताबिक शुभम को अपने कुछ कामोंं पर पाबंदी लगानी होगी. जैसे...

शुभम को रात के खाने के दौरान ट्रेडिंग की बातों से बचना होगा.

शुभम को बेडरूम में शिष्टाचार बनाए रखना होगा और वहां उसे ट्रेडिंग में हुए प्रॉफिट एंड लॉस की बातें करने से बचना होगा.

वह अपनी बीवी अनाया को 'माई ब्यूटीकॉइन' या 'माई क्रिप्टोपाई' जैसे उपनामों से नहीं बुलाएगा.

रात 9 बजे के बाद शुभम ट्रेडिंग ऐप उपयोग या यूट्यूब पर क्रिप्टोकरेंसी रिसर्च वीडियो नहीं देखेगा

 दोनों को माननीं होंगी ये शर्तें

शुभम के अलावा अनाया को भी कुछ शर्तें माननी होंगी जैसे...

शुभम की शरारतों के बारे में अनाया उनके परिवार से शिकायत नहीं करेगी.

वह शुभम से बहस के दौरान उसकी पूर्व-प्रेमिका का जिक्र नहीं करेगी.

वह महंगे स्किनकेयर नहीं खरीदेगी और देर रात खाना ऑर्डर नहीं करेगी. 

नियम तोड़े तो मिलेगी कड़ी सजा

नियम तोड़ने पर दोनों को कठोर सजा से गुजरना होगा. दस्तावेज़ में कहा गया है, "यदि कोई भी पक्ष नियमों का पालन करने में विफल रहता है, तो वे तीन महीने के लिए कपड़े धोने, शौचालय की सफाई और किराने की खरीदारी जैसे घरेलू कामों के लिए जिम्मेदार होंगे." दोनों के बीच हुए इस समझौते पर आप क्या सोचते हैं?