menu-icon
India Daily

इस जापानी ड्रिंक को पीने के बाद घंटों नहीं लगेगी भूख! पेट में जाकर बन जाती है जेली

जापान की एक कंपनी ने एक ऐसी ड्रिंक बनाई है जिसे पीने के बाद आपको 2-4 घंटों तक भूख नहीं लगेगी. यह ड्रिंक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं और मोटापा कम करने के लिए कम खाना पसंद करते हैं. दावा किया जा रहा है कि लोग इस ड्रिंक को खरीदने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं और बाजार में आते ही यह ड्रिंक तुरंत बिक जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tansan
Courtesy: social media

Viral News: जापान की एक कंपनी ने एक ऐसी ड्रिंक बनाई है जिसे पीने के बाद आपको घंटों तक भूख नहीं लगेगी. यह ड्रिंक उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है जो मोटापे का शिकार हैं और मोटापा कम करने के लिए घंटों भूखे रहते हैं. या फिर वो लोग जो किसी ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं जहां आसानी से खाना उपलब्ध नहीं होता.

Tansan को पीने के बाद नहीं लगेगी 2-4 घंटे भूख

इस ड्रिंक का नाम है Tansan. इस ड्रिंक को सोडा के केन के रूप में बेचा जा रहा है. यह ड्रिंक  पेट में जाकर पेट के ऐसिड से क्रिया कर एक ठोस जेली में बदल जाती है. इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इसे पीने के बाद इंसान को 2 से 4 घंटों तक भूख नहीं लगती. Sora News 24 में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, Tansan एक जापानी भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है कार्बोनेट युक्त.

दो फ्लेवर में उपलब्ध
Tansan बाजार में नींबू और अंगूर के फ्लेवर में उपलब्ध है. नींबू फ्लेवर कम कैलोरी युक्त है जबकि अंगूर फ्लेवर में  जीरो कैलोरी हैं. दोनों की फ्लेवर कैफीन-फ्री हैं और GABA युक्त हैं जो तनाव कम करने का काम करता है, जो खाने की लालसा को कम कर देता है. Tansan को बनाने में किन उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है कंपनी ने इसको गुप्त रखा है.

Tansan को खरीदने की मची होड़

इस ड्रिंक को पीने वाले Sora News 24 के दो रिपोर्टरों ने दावा किया कि उस ड्रिंक को प्राप्त कर पाना काफी मुश्किल था. उन्होंने कहा कि 4 जून को रिलीज होने के बाद जैसे ही इस ट्रिंक को बाजार में उतारा गया हर बार यह तुरंत बिक जा रही थी. हम इस पर आर्टिकल लिखने के लिए इसे खरीदने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इसे खरीद पाना बड़ा ही मुश्किल रहा. अभी इस ड्रिंक को केवल जापान में अमेजॉन पर ही खरीदा जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोग इस ड्रिंक को खरीदने के लिए मरे जा रहे हैं.

बेहद असली और शानदार है स्वाद

उन्होंने कहा कि जब हमने इस ड्रिंक को पिया तो इसका स्वाद बेहद असली और अन्य ड्रिंक से बेहद अलग था. यह बेहद शानदार पेय है. उन्होंने कहा कि Tansen की एक केन पीने के बाद उनकी भूख में बेहद कमी आई जो साफ तौर पर पता चल रही थी. रिपोर्टर ने कहा कि भूख पूरी तरह से शांत नहीं हुई लेकिन अब भूख परेशान करने वाली नहीं थी.

उन्होंने कहा कि दो घंटे बाद भूख लगने पर जब उन्होंने Tansen की एक और केन पी तो इसका प्रभाव बेहद असरदार था. उन्होंने कहा कि मेरी भूख पूरी तरह से शांत हो चुकी थी और मैं बेहद शांत और अच्छा महसूस कर रहा था. शायद यह GABA की अतिरिक्त डोज के कारण संभव हो सकता था. उन्होंने कहा कि इसके बाद मुझे दो घंटों तक भूख नहीं लगी.