दक्षिण अमेरिका में चिली के पैटागोनिया इलाके में शनिवार को एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब एक हंपबैक व्हेल ने कयाक पर सवार एक शख्स को कुछ समय के लिए निगल लिया. दरअसल, यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एड्रियन सिमंकास नाम के शख्स अपने पिता डेल के साथ चिली के मैगेलन स्ट्रेट में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास कयाकिंग कर रहे थे, तभी यह खौ़फनाक घटना हुई.
यह घटना शनिवार को चिली के दक्षिणी पैटागोनिया क्षेत्र में मैगेलन जलडमरूमध्य में सैन इसिड्रो लाइटहाउस के पास घटी है. उसके पिता को नाव पर लगे कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हो गई.
पिता के सामने व्हेल का हमला
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों में देख सकते हैं कि जब एड्रियन व्हेल के मुंह में गए, तब उनके पिता कुछ ही मीटर की दूरी पर थे. हालांकि, डेल सिमंकास ने घबराने के बजाय पूरी समझदारी से काम लिया और बेटे को शांत रहने के लिए कहा. वीडियो में डेल अपने बेटे से “शांत रहो, शांत रहो” कहते हुए सुनाई देते हैं.
जब व्हेल ने बोट समेत एक व्यक्ति को निगला… और तुरंत उगला…
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) February 14, 2025
इसे कहते हैं मौत के मुँह में जाकर वापस लौटना
घटना चिली के पाटोगोनिया की है pic.twitter.com/Umbln0YAEO
एड्रियन का डर और चमत्कारी बचाव
इस घटना के बाद, डेल ने पूरी घटना को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. एड्रियन ने आगे बताया, "मुझे लगा कि व्हेल ने मुझे खा लिया है, मैं मर चुका हूं. एड्रियन ने यह भी बताया कि वह इस बात को लेकर परेशान थे कि व्हेल के छोड़ने के बाद वह उनके पिता डेल पर हमला ना कर दे. इसके बावजूद, डेल ने अपने बेटे के साथ हुए इस अनुभव को कैमरे में कैद कर लिया.
तटीय सुरक्षा और परिवार का साहस
जब एड्रियन व्हेल के मुंह से बाहर आए और तैरते हुए अपने पिता के कयाक तक पहुंचे, तब उन्हें और उनके पिता को डर था कि वे समय पर सुरक्षित किनारे तक नहीं पहुंच पाएंगे. इसके बावजूद, दोनों को बचा लिया गया और वे सुरक्षित किनारे तक पहुंच गए.