First Starbucks In Varanasi: जो लोग पहले ये कह रहे थे कि वाराणसी जैसे छोटे शहर में Starbucks (स्टारबक्स) की दुकान बंद हो जाएगी क्योंकि वहां कोई भी 300 रुपए की कॉफी नहीं खरीदेगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो उनकी बोलती बंद कर देगा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वाराणसी में स्टारबक्स के आउटलेट पर लोगों की लाइन लगी हुई है. यही नहीं आउटलेट के अंदर बैठने तक की जगह नहीं है. लोग आउटलेट में प्रवेश करने के लिए बाहर लाइन लगाकर इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यह वाराणसी में खोला गया स्टारबक्स का पहला आउटलेट है.
आउटलेट में दिखी भारी भीड़
People earlier : Starbucks wouldn't succeed in small towns because nobody would buy a ₹300 coffee.
— Aaraynsh (@aaraynsh) March 29, 2024
Meanwhile Varanasi : pic.twitter.com/KYfSJt1WQ3
वायरल वीडियो में स्टारबक्स के आउटलेट के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं स्टोर के अंदर सभी सीटें फुल दिखाई दे रही है. पॉर्किंग एरिया मोटरसाइकिलों से फुल है.
कंपनी ने निकाला था एक के साथ एक फ्री का ऑफर
बता दें कि इस आउटलेट का उद्घाटन 22 मार्च को किया गया था. उद्घाटन के उत्सव में स्टारबक्स ने 22 से 26 मार्च के बीच एक के साथ एक फ्री का ऑफर निकाला था.
देशभर में 1000 कैफे खोलने की योजना
भारत में स्टारबक्स, स्टारबक्स और टाटा कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स का एक जॉइंट वेंचर है. अब स्टारबक्स टायर 2, टायर 3 शहरों में भी चाय के चाहने वालों को लिए आउटलेट खोलने की योजना बना रहा है. 2028 तक कंपनी की पूरे भारत में 10000 कैफे खोलने की योजना है.