फिजिकल रिलेशन के बजाए ब्रह्मचारी रहना कितना फायदेमंद? जानें सेक्स थेरेपिस्ट ने क्या बताया
Celibate Advantages: फिजिकल रिलेशन की जगह ब्रह्मचर्य का पालन करना काफी फायदेमंद हो सकता है. ये दावा एक सेक्स थेरेपिस्ट ने किया है. एक टेलीविजन शो में एक एस्ट्रेस ने पिछले दो साल से फिजिकल रिलेशन नहीं होने की बात कही, जिसके बाद सेक्स थेरेपिस्ट ने कुछ जबरदस्त फायदों के बारे में बताया.
Celibate Advantages: फिजिकल रिलेशन कितना जरूरी है? अगर आप फिजिकल रिलेशन नहीं बना रहे हैं, तो इसके क्या फायदे हो सकते हैं? अगर आपने लंबे समय से फिजिकल रिलेशन नहीं बनाया है, तो इसका क्या मतलब है? इन सब सवालों के जवाब आज आपको मिल जाएंगे.
एक सेक्स थेरेपिस्ट ने फिजिकल रिलेशन की जगह ब्रह्मचर्य के पालन के अनोखे फायदों के बारे में बताया है. दावा किया गया है कि ऐसा करने से एक नहीं बल्कि कई फायदे हो सकते हैं. दरअसल, सेक्स थेरेपी स्पेशलिस्ट क्रिस्टिना मैनकुसो ने ब्रह्मचर्य के फायदों के बारे में उस वक्त बताया, जब एक टेलीविजन शो 'टूडे' में एक्ट्रेस जूलिया ने बताया कि उन्होंने दो साल से फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए हैं.
इसके बाद क्रिस्टीना मैनकुसो ने सेक्स छोड़ने से होने वाले सभी फायदों को शेयर किया. इससे पहले एक्ट्रेस जूलिया ने बताया कि पुरुषों का ध्यान हटाकर खुद पर ध्यान देना काफी फायदेमंद रहा है. इसके बाद मैनकुसो ने कुछ ऐसे जबरदस्त लाभों के बारे में बताया जो कुछ समय के लिए किसी के साथ न सोने से हो सकते हैं.
एक्ट्रेस ने टेलीविजन शो में क्या कहा?
जूलिया ने कहा कि जब से मैंने पुरुषों से ध्यान हटाकर खुद पर फोकस किया है, मेरी लाइफ में जबरदस्त बदलाव आया है. इसके बाद क्रिस्टीना ने कहा कि ब्रह्मचर्य के पालन के बाद काफी लंबे समय बाद सेक्स करना आपको और अधिक प्लेजर दे सकता है. डेली मेल डॉट कॉम से बातचीत में क्रिस्टीना ने बताया कि कुछ लोग खुद को नियंत्रण में रखने के लिए ब्रह्मचर्य के पालन की सलाह देते हैं और ऐसे ही रहने का निर्णय लेते हैं.
ब्रह्मचर्य के पालन के संबंध में क्रिस्टीना ने बताया कि कुछ लोग धार्मिक कारणों से ब्रह्मचारी रहना पसंद करते हैं या फिर हो सकता है कि वे करियर पर फोकस करने या फिर खुद को और अधिक ग्रूम करने के लिए ऐसा करते हों. उन्होंने कहा कि फिजिकल रिलेशन से ब्रेक लेना और ब्रह्मचर्य का पालन करना आपको कई तरह का फायदा पहुंचा सकता है.
उन्होंने कहा कि किसी भी रिश्ते की शुरुआत नए तरीके से होती है और ये वो समय होता है, जब दो लोग एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने की कोशिश करते हैं. क्रिस्टीना ने बताया कि जान पहचान के बाद जब दो लोगों के बीच इंटिमेसी की बात आती है, तो ये किसी की सोचने और समझने की क्षमता को भी कम कर देती है.
सेक्स थेरेपिस्ट ने सेक्स न करने के और क्या फायदे बताए?
सेक्स न करने के अन्य फायदों के बारे में बातचीत करते हुए क्रिस्टीना ने बताया कि जो दो लोग नई पहचान रखते हैं, अगर वे फिजिकल रिलेशन नहीं बनाते हैं तो फिर उन्हें एक्साइटमेंट रहती है. कई मामलों में अगर फिजिकल रिलेशन जल्दी बन जाता है, तो फिर रिश्ता आगे के लिए बोझिल हो सकता है. इसके अलावा, सेक्स से परहेज करने से नए कपल को एक दूसरे के असली इरादों के बारे में भी पता चलता है. अगर आप अपोजिट जेंडर में इंस्ट्रेस्ट रखते हैं और आप शुरुआत में उनके साथ फिजिकल नहीं होते हैं. अगर वो इस बारे में जबरदस्ती पहल करता है, तो इससे आपको उसके असल इरादे के बारे में भी पता चल जाता है.
क्रिस्टीना के अनुसार, इंटिमेट होना दो लोगों के बीच प्यार भरे रिश्ते का हेल्दी पार्ट होता है. कई मायनों में ऐसा करना जरूरी भी होता है. उन्होंने कहा कि दो नए लोगों के बीच अपने इरादों को लेकर सच्चा रहना काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मचर्य का पालन करना किसी की व्यक्तिगत इच्छा हो सकती है, ऐसा करना सबके बस की बात नहीं होती है.
एक्ट्रेस जूलिया ने टिकटॉक वीडियो में भी किया था ये खुलासा
जूलिया ने टेलीविजन शो से पहले वीकेंड में पोस्ट किए गए एक टिकटॉक वीडियो में बताया था कि उन्होंने 2021 से सेक्स नहीं किया है. एक्ट्रेस ने लिखा था कि 2.5 साल का ब्रह्मचर्य का पालन कर रही हूं और इससे अच्छा और बेहतर कुछ नहीं हो सकता है. जूलिया ने 2023 की शुरुआत में रैपर कान्ये वेस्ट के साथ डेटिंग शुरू की थी. इससे पहले उन्होंने पीटर अर्टेमिएव से 2022 में तलाक लिया था. जूलिया और पीटर का 3 साल का एक बेटा भी है.
जूलिया ने टेलीविजन शो में महिलाओं को सलाह देते हुए भी कहा कि हमेशा अपने पार्टनर को फिजिकल रिलेशन के लिए हां न कहें, बल्कि आप खुद को समझें और खुद को टाइम दें.