menu-icon
India Daily

AI बनी प्यार की दुश्मन, लड़की की उम्मीदों पर फेरा पानी, समझें कैसे महंगी पड़ी ऑनलाइन डेटिंग

How AI dating ruined girl's love: एक लड़की ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कहानी शेयर की है. उसकी डेटिंग की काहनी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 AI Dating Disasters

AI Dating Disasters: सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर एक ऐसी डेटिंग कहानी वायरल हो रही है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. ये कहानी एक लड़की कि हैं जिसने अपने डेटिंग के अनुभव को रेडिट पर शेयर किया है. HustleGurrl नाम  के अकाउंट से इस स्टोरी को शेयर किया गया है. कहानी की शुरुआत में लड़की कहती है कि वो पिछली रात किसी के साथ डेट पर गई थी. उसे लगा कि उसकी उससे अच्छी दोस्ती हो गई है. बातचीत बहुत अच्छी थी. इतना ही नहीं बहुत ही एंटरटेनिंग थी. लड़की को लग रहा था कि वह किसी अच्छे लड़के के साथ इश्क में पड़ रही है. लेकिन कहानी तो बिल्कुल अलग थी.

लड़की ने अपनी प्रेम कहानी के अंत में पाया कि वह एआई के मायावी जाल में फंस गई थी. उसने ऑनलाइन डेटिंग का सहारा लिया था.

उसे हर चीज के बारे में अच्छी नॉलेज थी  

लड़की ने अपनी कहानी में आगे बताया कि वह उस लड़के का इंतजार कर रही थी. और जब वह उससे मिली तो चीजें बहुत ही अजीब सी थी. वह कुछ बोल पाता. वह न तो शर्मिला और न ही अलग था. उसे हर चीज के बारे में अच्छी नॉलेज थी. वह आत्मविश्वासी और बहिर्मुखी था.

ऑनलाइन डेट और रियल लाइफ के बीच अब वह लड़की बिल्कुल उलझ चुकी थी. AI डेटिंग ने लड़की को हैरान कर दिया था. लड़की ने अपनी कहानी बताते हुए आगे लिखा कि यह इतना अजीब था कि उसे पीछे हटना पड़ा.

धीरे-धीरे अजीब लगने लगा

जैसे-जैसे लड़की की डेट आगे बढ़ी. दोनों के बीच और बाते हुई. बेंगलुरु की एआई दुनिया में ऐसी हलचल मची की लड़की को धीरे-धीरे सब अजीब लगने लगा. उसने अपनी कहानी आगे बढ़ाते हुए बताया कि हमने थोड़ी शराब पी और हमने बेंगलुरु और स्टार्टअप के बारे में थोड़ी बात की. लड़की ने बताया कि उसने एआई और अन्य टूल्स के बारे में विस्तार से बताया.

इतना ही नहीं लड़की ने बताया कि उसने अपनी चैट में एआई का इस्तेमाल किया था. तभी लड़की को इस बात का एहसास हुआ की कुछ गड़बड़ है.

एआई प्रोडक्ट थी पूरी कहानी 

"तभी मुझे एहसास हुआ कि क्या हुआ था. वह आदमी मेरे साथ अपनी सभी चैट में AI का इस्तेमाल कर  रहा था. व्यक्तिगत रूप से वह थोड़ा डल और ज्यादा इंटरेस्टिंग भी नहीं था. लड़की को यह एहसास हो गया कि उसका जो ऑनलाइन साथी था. जिससे वह बाते करती थी. वह केवल एक एआई प्रोडक्ट था.

लड़की के इस एआई प्रेम कहानी जो इसने रेडिट पर शेयर की थी. तेजी से वायरल हो रही है. इस पर लगभग 2 हजार से ज्यादा लोग अपवोट कर चुके हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसे शेयर किया जा रहा है.