गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए किराए पर लिया प्राइवेट जेट, पर जो हुआ उसे देख लोग बोले- कर लो ब्रेक-अप
Viral Video of Girlfriend: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को क्रिसमस के मौके पर एक गिफ्ट देता है, जो कि एक चार्टर्ड प्लेन है. हालांकि लड़की जिस तरह का रिएक्शन देती है उसे देख लोग लड़के को ब्रेक-अप की सलाह देने लगे हैं.

Viral Video of Girlfriend: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को क्रिसमस के मौके पर गिफ्ट देता है, लेकिन गिफ्ट देखकर गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है.
वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को एयरपोर्ट पर लेकर जाता है. लड़की की आंखों पर पट्टी बंधी होती है. सामने एक प्लेन खड़ी है. धीरे-धीरे लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों से पट्टी हटा देता है. वो खुशी से उछलने लग जाती है. उसे लगता है कि लड़के ने उसके लिए प्राइवेट जेट खरीद दिया है. वह पूछती है कि क्या यह प्राइवेट जेट तुमने मेरे लिए खरीदी है? ओ..माय..गॉड.. तुमने मेरे लिए प्लेन खरीद दी. फिर वह लड़के के गले लग जाती है.
तभी लड़का बतलाता है कि मैंने ये जेट खरीदी नहीं है, बल्कि किराए पर ली है. ये चार्टड प्लेन है. इतना सुनते ही लड़की दूर हट जाती है.
लड़की का गुस्सा
चेरी नाम की इस लड़की का मन दुखी हो जाता है. वह पूछती है कि तुमने मेरे लिए यह प्लेन किराए पर ली? तब लड़का बोलता है कि हां, यह चार्टड प्लेन है. मैंने इसे खरीदा नहीं है. सिर्फ किराए पर लिया है. इस पर लड़की और भड़क जाती है. वह पूछती है कि एक किराए वाले प्लेन के लिए तुमने मेरी आंखों पर पट्टी बांधा था? यहां तक कि तुमने इसे खरीदा तक नहीं? यह क्रिसमस का त्योहार है और तुम मेरे लिए एक प्लेन नहीं खरीद सकते? इतना सुनने के बाद लड़का माफी मांगने लगता है और कहता है कि मैंने सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे लिए यह प्लेन किराए पर लिया. इस पर लड़की और ज्यादा नाराज हो जाती है. वह गुस्से में उस चार्टेड प्लेन के अंदर चली जाती है.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि लड़की का गुस्सा जायज है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लड़के ने जो किया वो गलत नहीं है. यह वीडियो हमें एक बात सिखाता है कि किसी को भी गिफ्ट देते समय उसकी पसंद और नापसंद का ध्यान रखना चाहिए. नहीं तो हो सकता है कि आपका गिफ्ट उल्टा ही भारी पड़ जाए.