Champions Trophy 2025

मौत वाली पैराग्लाइडिंग का Video आया सामने, दौड़ लगाते हुए गहरी खाई में गिरी लड़की, तड़प तड़प कर गई जान

Himachal Pradesh Paragliding Mishap Video: शनिवार शाम को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग उड़ान में गड़बड़ी होने से गुजरात की 19 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई. और 29 वर्षीय पैराग्लाइडिंग पायलट घायल हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Social Media

Himachal Paragliding Mishap Video: शनिवार शाम को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैरीग्लाइडिंग साइट पर एक 19 वर्षीय लड़की की पैरीग्लाइडिंग दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक लड़की का नाम भवसर खुशी है, जो गुजरात की रहने वाली थी. वह अपने परिवार के साथ धर्मशाला आई थी. भवसर खुशी एक टैंडम फ्लाइट पर सवार थी, जिसमें वह और उसका पायलट दोनों ही दुर्घटना का शिकार हो गए. फ्लाइट के दौरान लड़की का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गहरे खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

यह हादसा शनिवार शाम लगभग 5 बजे हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, जब वे उड़ान भरने के लिए दौड़ रहे थे, अचानक लड़की का संतुलन खो गया और वह गहरे खाई में गिर गई. पायलट को भी चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन लड़की की मौत अस्पताल जाते समय हो गई.

Video में देखें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

कांगड़ा के ASP बिर बहादुर ने कहा, "यह घटना धर्मशाला पुलिस स्टेशन के तहत इंद्रुनाग पैरीग्लाइडिंग साइट पर हुई. लड़की को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घटना के समय मौजूद सभी गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे."

 हिमाचल प्रदेश में पैरीग्लाइडिंग के दौरान हुए कई हादसों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पिछले दो सालों में हिमाचल प्रदेश में दर्जनों पैरीग्लाइडिंग दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई पर्यटकों की जान चली गई. अक्टूबर 2024 में बेल्जियम के एक पैरीग्लाइडर पाट्रिस फेयर्ट्स की मौत हो गई थी जब एक अन्य पैरीग्लाइडर से टक्कर हो गई और उनका रिजर्व पैराशूट काम नहीं आया. इसके अलावा, जनवरी 9, 2025 को एक अन्य पर्यटक की मनाली में हादसे में मौत हो गई थी.