menu-icon
India Daily

नोएडा में फिर रफ्तार का कहर, बुलेट की स्पीड से आती लेम्बोर्गिनी ने दो मजदूरों को कुचला, वीडियो में देखें खौफनाक नजारा

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-94 के पास एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना उस वक्त हुई जब एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी बेहद तेज गति से श्मशान घाट की ओर से आ रही थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
noida
Courtesy: x

Noida Accident: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-94 के पास एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी. यह घटना उस वक्त हुई जब एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी बेहद तेज गति से श्मशान घाट की ओर से आ रही थी.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया और लापरवाह ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. दोनों मजदूरों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है.

हादसे का भयावह मंजर

यह हादसा सेक्टर-94 में निर्माणाधीन M3M प्रोजेक्ट के ठीक बाहर हुआ. हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, चार मजदूर फुटपाथ पर बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे. तभी अचानक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी ने पहले डिवाइडर पर लगे एक पेड़ को टक्कर मारी और फिर दो मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मजदूर पास के नाले में जा गिरा, जबकि दूसरा सड़क पर ही लुढ़क गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.

लोगों का भड़का गुस्सा

घटना के बाद वहां जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल दोनों मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. आरोपी ड्राइवर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी कार को जब्त कर लिया गया. भीड़ ने ड्राइवर को घेर लिया और गुस्से में उस पर चिल्लाने लगी. लोगों ने उसे फटकारते हुए कहा, "तुम स्टंट के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे हो। क्या तुम्हें पता है कि कितने लोग मर चुके हैं?" डर से कांप रहे ड्राइवर को लोगों ने कार से बाहर खींचकर पुलिस के हवाले कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

नोएडा पुलिस ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह बताया जा रहा है. उखड़ गया पेड़, 6 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत.