VIRAL VIDEO: बीच सड़क पर अचानक रुकी तेज रफ्तार कार, पीछे से आ रही थी स्कूटी, फिर जो हुआ...
इंटरनेट पर रोजाना हजारों वीडियो सामने आते हैं. इनमें से कई लोगों की बेवकूफियों से भरे होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर की बेवकूफी की वजह से हादसा हो जाता है.
VIRAL VIDEO: इंटरनेट पर रोजाना हजारों वीडियो सामने आते हैं. इनमें से कई लोगों की बेवकूफियों से भरे होते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर की बेवकूफी की वजह से हादसा हो जाता है.
इंटरनेट पर वायरल वीडियो में एक तेज रफ्तार SUV कार अचानक सड़क पर चलते-चलते रुक जाती है, जिस वजह से पीछे से आ रही एक स्कूटी उससे टकरा जाती है. टकराने के बाद स्कूटी सवार सड़क पर गिर जाता है, जिससे उसे चोट लग जाती है. हालांकि, स्कूटी की स्पीड तेज नहीं थी, इसलिए राइडर को गंभीर चोट नहीं आई.
वीडियो में सामने आया पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर एक काले रंग की SUV तेज रफ्तार के साथ चल रही है. इसी बीच कई गाड़ियां इसके पीछे आ रही थीं. तभी अचानक काली रंग की SUV कार के ड्राइवर ने रोड के किनारे पर जाकर अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे पीछे से आ रही एक स्कूटी चालक उससे टकराकर गिर गया. इसके बाद भी कार रुकी नहीं और ड्राइवर स्पीड बढ़ाकर वहां से फरार हो गया.
वीडियो पर जमकर भड़के लोग
ड्राइवर की बेवकूफी से भरे इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है। लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने ड्राइवर पर भड़कते हुए लिखा, 'हत्या का आरोप लगना चाहिए इसलिए...' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह दुर्घटना नहीं है। उसने जानबूझकर ऐसा किया। उसे जेल में होना चाहिए.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'लगता है कि यह सब पहले से ही सोच-समझकर किया गया है। इसकी तुरंत उचित जांच की जानी चाहिए. क्या वह नशे में था, क्या वह ड्रग्स ले रहा था, सब कुछ जांचने की जरूरत है.'
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो के सामने आने के बाद इसे कई बार देखा जा चुका है. Ghar Ke Kalesh नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो पर अब तक 30 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, इसे 500 लोगों ने लाइक किया है. साथ ही 20 से ज्यादा लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.