Viral News: सोशल मीडिया पर हर रोज कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद कभी हमें अच्छा लगता है तो कभी गुस्सा भी आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लगता है कि आखिर ये हो क्या रहा है? यह वीडियो हरिद्वार के एक गांव का बताया जा रहा है, जहां अचानक हाथियों का झुंड पहुंच गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि हाथियों का झुंड किस तरह गांव में घुसा और वहां मौजूद लोगों को डराने लगा. हाथियों की चिंघाड़ और उनकी आक्रामक हरकतों से पूरा गांव गूंज उठा. डर के मारे लोग घरों से बाहर भागते और सुरक्षित जगह तलाशते नजर आए.
हाथियों की चिंघाड़ से गूंज उठा हरिद्वार का ये गांव #haridwar #elephant pic.twitter.com/bVPyMa8XqD
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 5, 2024
गांव में मचाया हड़कंप
घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. अधिकारियों के मुताबिक, हाथियों का यह झुंड भोजन की तलाश में जंगल से बाहर आया था. गांव में उनकी इस हरकत से फसलों और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.
प्राकृतिक संतुलन पर सवाल
हाथियों का रिहायशी इलाकों में आना न केवल ग्रामीणों के लिए खतरा है, बल्कि यह वन्यजीवों के लिए भी चिंता का विषय है. जंगलों के कटान और मानव हस्तक्षेप की वजह से हाथियों के प्राकृतिक आवास सिकुड़ रहे हैं, जिसके चलते वे अक्सर गांवों का रुख कर लेते हैं.
इस घटना ने एक बार फिर से मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वायरल वीडियो को देखकर लोग अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं और सरकार से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.