menu-icon
India Daily

Video: 6 फीट 8 इंच की हाइट...दुनिया का सबसे लंबा भैंसा बना 'किंग कांग' ; गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा स्थित निनलानी फार्म पर जन्मा जल भैंसा 'किंग कांग' अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ऊंचा जल भैंसा बन गया है. 3 साल की उम्र में किंग कांग की ऊंचाई 6 फीट 8 इंच तक पहुंच चुकी है, जो सामान्य जल भैंसे से 20 इंच ज्यादा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
World's Tallest Buffalo
Courtesy: Twitter

World's Tallest Buffalo: थाईलैंड के नखोन रत्चासिमा (Nakhon Ratchasima) में स्थित निनलानी फार्म पर जन्मा एक जल भैंस, जो 'किंग कांग' के नाम से जाना जाता है अब चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, इस जल भैंसा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा दुनिया का सबसे ऊंचा जल भैंसा माना गया है.  3 साल की उम्र में किंग कांग की ऊंचाई 6 फीट 8 इंच तक पहुंच गई है, जो एक सामान्य जल भैंसे से करीब 20 इंच ज्यादा है. 

किंग कांग का जन्म 1 अप्रैल, 2021 को हुआ था और इसके मालिक सुचारत बूनचारेन ने इसकी असाधारण ऊंचाई को तुरंत पहचान लिया था. उन्होंने भैंस का नाम पॉपुलर फिल्म के राक्षस 'किंग कांग' को लेकर रखा है. इसके विशाल आकार ने उसे फार्म के दूसरे भैंसों से अलग कर दिया. 

किंग कांग का स्वभाव 

हालांकि, किंग कांग का आकार विशाल है, लेकिन स्वभाव बिल्कुल शांत और सौम्य है. फार्म के कर्मचारी चेर्पत्त वत्ती के अनुसार, 'यह एक दोस्ताना विशालकाय है जो लोगों के साथ समय बिताना पसंद करता है. उसे खरोंचने और खेलना बहुत पसंद है. यह एक बड़ा और शक्तिशाली पप्पी जैसा लगता है.'

निनलानी फार्म का वातावरण 

किंग कांग को पोखरों में कूदना, केले खाना और अपने देखभाल करने वालों के साथ खेलना बहुत पसंद है. उसकी शांत और स्नेही प्रवृत्ति ने उसे फार्म के कर्मचारियों और visitors का प्रिय बना दिया है. उसके माता-पिता भी निनलानी फार्म पर रहते हैं और यहां कई अन्य जल भैंसे और घोड़े भी हैं. फार्म उसे एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्रदान करता है, जहां वह अपनी उम्र के अनुसार बढ़ सकता है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

चूंकि किंग कांग अभी जवान है, हो सकता है कि वह आने वाले वर्षों में और भी बड़ा हो जाए. उसकी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग ऊंचाई ने दुनियाभर में ध्यान आकर्षित किया है और पशु प्रेमी व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के शौकीन इसके अद्वितीय आकार से काफी प्रभावित हैं. किंग कांग की कहानी यह साबित करती है कि प्रकृति में कुछ जानवर सामान्य अपेक्षाओं से कहीं ज्यादा बड़े हो सकते हैं. उसकी विशाल उपस्थिति और प्यारी स्वभाव के कारण किंग कांग फार्म पर एक सितारे की तरह चमक रहा है.