सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कथित तौर पर अपने पति की पिटाई करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पन्ना, मध्य प्रदेश का है और इसे एक छिपे हुए कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. पति का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साले ने पैसे और सोने-चांदी के जेवर की मांग शुरू कर दी. जब उसने मना किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.
पीड़ित पति ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए पुलिस से मदद मांगी है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 20 मार्च को हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकेश की पत्नी उसे कई बार थप्पड़ मार रही है और वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है. एक दूसरी महिला उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं सुनती. वह लोकेश के चेहरे पर लात भी मारती है और उसका कॉलर हाथ में लेकर उसे पीटना जारी रखती है.
'My wife beats me sir, save me from my wife sir'
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 2, 2025
Lokesh submitted an application to the Superintendent of Police office in Panna, Madhya Pradesh, narrating the story of his own wife's cruelty and requested for help. CCTV footage of his wife beating him came to light. pic.twitter.com/gA7mSOvbP4
लोकेश ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर उनसे सुरक्षा की मांग की. घटना के बाद लोकेश ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की सच्चाई सामने लाने के लिए अपने घर में कैमरा लगवाया था.लोकेश ने बताया कि जून 2023 में उसने हिंदू रीति-रिवाज से हर्षिता रायकवार से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी, सास और साले ने पैसे और सोने-चांदी के जेवर की मांग शुरू कर दी. जब उसने मना किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.
लोकेश ने बताया कि उसने एक गरीब परिवार की लड़की से बिना किसी दहेज की मांग के शादी की थी, फिर भी उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया. लोकेश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी की हिंसा से बचाया जाए. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.