menu-icon
India Daily

हाथ जोड़ा, पैर पड़ा, गिड़गिड़ाया... पत्नी बरसाते रही थप्पड़-Video

पीड़ित पति ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए पुलिस से मदद मांगी है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना 20 मार्च को हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकेश की पत्नी उसे कई बार थप्पड़ मार रही है और वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला कथित तौर पर अपने पति की पिटाई करती दिख रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पन्ना, मध्य प्रदेश का है और इसे एक छिपे हुए कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. पति का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साले ने पैसे और सोने-चांदी के जेवर की मांग शुरू कर दी. जब उसने मना किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा.

पीड़ित पति ने शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए पुलिस से मदद मांगी है.  जानकारी के मुताबिक, यह घटना 20 मार्च को हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकेश की पत्नी उसे कई बार थप्पड़ मार रही है और वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहा है. एक दूसरी महिला उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं सुनती. वह लोकेश के चेहरे पर लात भी मारती है और उसका कॉलर हाथ में लेकर उसे पीटना जारी रखती है.

लोकेश ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर उनसे सुरक्षा की मांग की. घटना के बाद लोकेश ने सतना कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने यह भी बताया कि उसने अपनी पत्नी के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की सच्चाई सामने लाने के लिए अपने घर में कैमरा लगवाया था.लोकेश ने बताया कि जून 2023 में उसने हिंदू रीति-रिवाज से हर्षिता रायकवार से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उसकी पत्नी, सास और साले ने पैसे और सोने-चांदी के जेवर की मांग शुरू कर दी. जब उसने मना किया तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. 

लोकेश ने बताया कि उसने एक गरीब परिवार की लड़की से बिना किसी दहेज की मांग के शादी की थी, फिर भी उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया. लोकेश ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे उसकी पत्नी की हिंसा से बचाया जाए. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.