menu-icon
India Daily

स्कूल कैंपस में भूतिया क्लासरूम! जान हथेली पर लेकर नए टीचर ने ऐसे दूर किया छात्रों का वहम

Viral News: हैदराबाद से हैरान करने वाली एक खबर आई है. स्कूल में नए टीचर जब छात्रों को पढ़ा रहे थे, तब कैंपस में अचानक एक पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने के बाद छात्र कांपने लगे. टीचर ने जब पूछा तो छात्रों ने बताया कि 5वीं के क्लासरूम में भूत रहता है. ये जानकर टीचर चौंक गए. आखिर में नए टीचर ने जान हथेली पर लेकर छात्रों के इस वहम को दूर कर दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Haunted classroom in school
Courtesy: Social Media

Viral News: क्या भूत होते हैं? अगर ये सवाल आप हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल के छात्रों से कल तक पूछते, तो उनका जवाब हां होता. लेकिन अब अगर आप उनसे ये सवाल पूछेंगे, तो वे न कहेंगे. दरअसल, छात्रों का दावा था कि उनके स्कूल के 5वीं के क्लासरूम में भूत रहता है. ये क्लासरूम स्कूल के सबसे कोने में था. क्लासरूम के बारे में छात्रों के मन में वहम था कि वहां रहने वाला भूत स्कूल में अजीब हरकतें करता है. हाल ही में स्कूल में आए नए टीचर ने छात्रों के इस वहम को पूरी तरह से दूर कर दिया है.

दरअसल, नथल रविंदर नाम के एक टीचर पिछले हफ्ते आदिलाबाद के आनंदपुर में मंडल परिषद अपर प्राइमरी स्कूल में पहुंचे. वे 7वीं क्लास के बच्चों को पढ़ा रहे थे, तभी स्कूल कैंपस में एक पेड़ गिर गया. पेड़ के गिरने के बाद छात्र डर से कांपने लगे. जब टीचर ने पूछा कि क्या हुआ? तब छात्रों ने बताया कि 5वीं के क्लासरूम में भूत रहता है. इसके बाद रविंदर ने छात्रों को समझाया कि भूत वगैरह नहीं होते हैं, लेकिन छात्र नहीं माने.

छात्रों के वहम को दूर करने के लिए टीचर ने उठाया ये कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब टीचर के समझाने पर छात्र नहीं मानें तो उन्होंने कहा कि ठीक है, मैं रात को 5वीं के क्लासरूम में रातभर सोऊंगा. फिर आराम से बाहर आऊंगा, तब तो आपलोग भरोसा करेंगे. इसके बाद छात्रों ने कहा कि सर, 5 जुलाई को अमावस की रात है, आप उस रात सोना.

छात्रों की बात सुनने के बाद टीचर ने उनके सामने एक शर्त रखी. रविंदर ने कहा कि इस बारे में न तो स्कूल के किसी स्टाफ और नहीं किसी बाहर के लोगों को कुछ पता चलना चाहिए. इसके बाद 5 जुलाई की रात को रविंदर एक चादर औऱ टॉर्च लेकर स्कूल पहुंचे और छात्रों की निगरानी में रात 8 बजे 5वीं के क्लासरूम में सो गए.

अगली सुबह टीचर निकले, तो 5 से 6 छात्र कर रहे थे इंतजार

रातभर सोने के बाद 6 जुलाई की सुबह रविंदर क्लासरूम से बाहर आए, तब बाहर 5 से 6 छात्र उनका इंतजार कर रहे थे. रविंदर अंदर से बाहर मुस्कुराते हुए आए, छात्रों से कहा कि देखो मैं तुम्हारे सामने हूं. भूत वगैरह नहीं होते हैं, ये सब वहम होता है. टीचर रविंदर ने छात्रों के मन में मौजूद भूत वाले वहम को पूरी तरह से दूर कर दिया.