menu-icon
India Daily

'बॉर्डर पर बैर, ब्रिटेन में मेल,' पाकिस्तानी भी गाने लगे 'जन-गण-मन,' दिल जीत लेगा ये VIDEO

भारत और पाकिस्तान के लोगों द्वारा जन गण मन गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है. जो वीडियो शेयर किया है उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के झंडे लिए लोग जन गण मन गाते हुए नजर आ रहे हैं. अब इसपर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Video
Courtesy: Social Media

भारत के लोगों ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया. अग्रेजों से मिली आजादी को देश भर में सेलिब्रेट किया गया. लोगों ने सोशल मिडिया पर फोटो और वीडियो शेयर किए और आजादी का जश्न मनाया. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय लोगों का एक ग्रुप राष्ट्रगान गाते दिखे. इसमें कुछ पाकिस्तानी के लोग भी शामिल हुए. 

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट आर्य न्यूज में काम करने वाले एक पत्रकार ने इस पल को कैद कर लिया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. फरीद कुरैशी ने लिखा, ब्रिटेन द्वारा विभाजित, ब्रिटेन में एकजुट' पाकिस्तानी और भारतीय एक साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं इस वीडियो में दर्शक भारत के राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दिखा रहे हैं, पिछला वीडियो पाकिस्तान के राष्ट्रगान का है जिसका पिकाडिली सर्कस में पाकिस्तानियों और भारतीयों दोनों द्वारा समान रूप से सम्मान किया गया और इसका श्रेय गायक आमिर हाशमी को जाता है.

उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के झंडे लिए लोग जन गण मन गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनमें से कुछ लोग इस पल को रिकॉर्ड भी करते हुए नज़र आ रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से, यह वीडियो 2.1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया और वायरल हो गया. 

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस पर लोगों की ढेरों टिप्पणियां भी आई हैं. जहां कुछ लोगों ने कहा कि वीडियो ने उन्हें जीत लिया, वहीं अन्य लोगों ने तर्क दिया कि यह केवल सोशल मीडिया व्यूज़ के लिए किया गया है. कुछ लोगों ने दिल के इमोटिकॉन का उपयोग करके क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एक व्यक्ति ने लिखा, पढ़े-लिखे लोग यही करते हैं. दूसरे ने कहा, अब यह विडंबना है. उसी देश में स्वतंत्रता दिवस मनाना जिससे हमने छुटकारा पा लिया. पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस भारत से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को मनाता है. कौमी तराना देश का राष्ट्रगान है, जिसे हफीज जालंधरी ने 1952 में लिखा था.