HATHRAS CRIME NEWS: हाथरस जिले के कस्बा सादाबाद में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी और उनके बेटे की आंखों में मिर्च झोंककर बदमाश स्कूटी और 25 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक, मुरसान रोड रामनगर निवासी स्वर्णकार मनोज कुमार वर्मा अपने बेटे हर्ष वर्मा के साथ निरंजन बाजार में स्थित अपनी दुकान बंद करके स्कूटी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचे, वहां पहले से मौजूद चेहरा ढके तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
एक बदमाश ने स्कूटी पर पीछे बैठे मनोज वर्मा को धक्का मारकर गिरा दिया. जिसके बाद दूसरे बदमाश ने उनके बेटे हर्ष की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे वे कुछ देख न सके. बदमाशों ने स्कूटी और सोने के आभूषणों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. इतना ही CCTV में कैद हुई वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे चंगुल से फरार होने के लिए बदमाश दो अलग अलग दिशाओं में फरार होते हैं. पीड़ित व्यापारी के अनुसार, एक बदमाश लूटी गई स्कूटी के साथ हाथरस की ओर भागा, जबकि दूसरा आगरा की तरफ फरार हो गया.
यूपी : हाथरस जिले में बदमाशों ने आंखों में मिर्ची झोंककर सर्राफा व्यापारी मनोज वर्मा से स्कूटी लूट ली। स्कूटी की डिग्गी में 300 ग्राम सोने के जेवरात रखे थे। pic.twitter.com/xDKSpeHT3f
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 15, 2025
मनोज वर्मा के मुताबिक, स्कूटी में करीब 300 ग्राम सोने के आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है. जैसे ही व्यापारी ने इस बात की जानकारी पुलिस को दो पुलिस जांच में जुट गई है और उस जगह पर मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीओ हिमांशु माथुर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी थी. सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, लेकिन हमारी प्राथमिकता बदमाशों को पकड़ना है.
जैसे ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया लोग वीडियो पर तरह तरह के सवाल लेकर कूद पड़े. एक का कहना है कि, क्या बदमाशों ने व्यापारी की पहले से रेकी कर रखी थी? जबकि दूसरे ने सवाल पूछते हुए लिखा, आखिर शहर में सुरक्षा के बावजूद इतनी बड़ी वारदात कैसे हुई? तीसरे सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बदमाशों को जल्द पकड़ा जाएगा या यह भी एक अनसुलझी वारदात बनकर रह जाएगी?
पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है, लेकिन यह देखना होगा कि वे कितनी जल्दी इस लूटकांड का खुलासा कर पाते हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी और आभूषणों की बरामदगी के लिए पुलिस की कार्रवाई पर अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं.