Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

'मैं क्या करूं, मैं असहाय...' BJP ने काटा टिकट तो फफक कर रो पड़ा विधायक

Haryana Elections: हरियाणा के भिवानी जिला के चार हलकों में सबसे हॉट सीट तोशाम से पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे शशि रंजन परमार का इस बार टिकट काटकर किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को देने पर आज पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के आंसू छलक पड़े और वह सुबक-सुबक कर रोए. इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Twitter
India Daily Live

haryana elections: हरियाणा में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ बीजेपी में बगावत तेज हो गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री, विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, भिवानी और तोशाम सीट से टिकट कटने पर बीजेपी नेता शशि रंजन परमार फफक-फफक कर रोने लगे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि शशि रंजन रो रहे हैं और उनके बगल से एक समर्थक कह रहा है कि आप कार्यकर्ताओं को हौसला कैसे देंगे. आपको 56 हजार वोटों से जीत मिली है. आप हौसला रखिए. इसपर विधायक जी कहते हैं, मैं क्या करूं, मैं भी असहाय हूं. जो मेरे साथ हुआ उसका तकलीफ है.

आदित्य चौटाला ने चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रानिया विधानसभा से भाजपा द्वारा टिकट नहीं देने से रणजीत सिंह चौटाला खफा हो गए थे, वहीं बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.

पहली लिस्ट से कई बड़े नाम गायब

बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट से कई बड़े नाम गायब है. इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट कटने से नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट के आने के बाद बुधवार रात तक कई पार्षदों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन पदाधिकारियों ने वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. अपना टिकट कटने से कविता जैन इतनी आहत हुईं कि वो रो पड़ी.

शशि रंजन परमार किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि आज पूर्व विधायक शशि रंजन परमार आज यानी 6 सितंबर शुक्रवार को अपने भिवानी निवास पर कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई है. जिसमें वह अब श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं.