haryana elections: हरियाणा में उम्मीदवारों की सूची जारी होने के साथ बीजेपी में बगावत तेज हो गई है. टिकट नहीं मिलने से नाराज मंत्री, विधायक ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं, भिवानी और तोशाम सीट से टिकट कटने पर बीजेपी नेता शशि रंजन परमार फफक-फफक कर रोने लगे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रानिया विधानसभा से भाजपा द्वारा टिकट नहीं देने से रणजीत सिंह चौटाला खफा हो गए थे, वहीं बीजेपी नेता आदित्य चौटाला ने चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है.
हरियाणा भिवानी की तोशाम सीट से #BJP प्रत्याशी रहे शशि रंजन परमार का टिकट कटा तो पूर्व विधायक रो पड़े. #HaryanaElections#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/DgVKjZEQnU pic.twitter.com/DFgMqz4ENK
— @ Dr. Arzoo (@IzharJPF) September 6, 2024
बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट से कई बड़े नाम गायब है. इस लिस्ट में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन का टिकट कटने से नाराज पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट के आने के बाद बुधवार रात तक कई पार्षदों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन पदाधिकारियों ने वीडियो जारी कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. अपना टिकट कटने से कविता जैन इतनी आहत हुईं कि वो रो पड़ी.
बता दें कि आज पूर्व विधायक शशि रंजन परमार आज यानी 6 सितंबर शुक्रवार को अपने भिवानी निवास पर कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई है. जिसमें वह अब श्रुति चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर सकते हैं.