Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, उनके और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की तलाक होने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इन खबरों के बीच हमे सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो मिला है. इस वीडियो में वो अपनी प्रॉपर्टी के बारे में बताते सुने जा सकते हैं. उनसे इंटरव्यू में संपत्ति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं आगे चलकर किसी को 50 परसेंट नहीं देना चाहता. उनके कहने का मतलब था अगर आगे चलकर उनका उनकी पत्नी से तलाक होता है तो उन्हें अपनी संपत्ति का 50 परसेंट पत्नी को देना होगा. इसलिए उन्होंने सारी प्रॉपर्टी मम्मी के नाम पर खरीदी है.
उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में हंसते हुए अपनी बातें करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी भी पोस्ट की गई जिसमें कहा गया कि अगर हार्दिक पांड्या का तलाक होता है तो उन्हें अपनी संपत्ति का 70 फीसदी हिस्सा नताशा स्टेनकोविक को देना होगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Bhai_saheb द्वारा शेयर किए गए इस 31 सेकेंड के वीडियो में हार्दिक कह रहे हैं- मेरे पापा के अकाउंट में भी मम्मी का नाम है. भाई के अकाउंट में भी और मेरे अकाउंट में भी मम्मी का नाम है. सब उनके नाम पर है. घर से लेकर सब कुछ मम्मी के ही नाम है. मैं मेरे नाम पर नहीं लूंगा. 50 परसेंट किसी को देना नहीं है आगे चलकर. मैं कोई भी चीज अपने नाम पर नहीं लूंगा.
Hardik pandya is a smart man.. he knew about this divorce thing can happen with Natasha #Hardikpandya pic.twitter.com/f8BxqMd9bI
— भाई साहब (@Bhai_saheb) May 25, 2024
हार्दिक पांड्या का ये पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तलाक की खबरों के बीच पत्नी नताशा ने आज अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकर सस्पेंस पैदा कर दिया है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ड्राइविंग हैंडबुक शेयर करते हुए लिखा कि सड़क पर कोई आने वाला है.
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हार्दिक पांड्या बेवफा है. दो एक दूसरे यूजर ने लिखा- हार्दिक पांड्या बहुत ही स्मार्ट हैं.