Viral News: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने पाकिस्तान लीजेंड्स को मात दे दी. फाइनल में जीत हासिल होने के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर हरभजन, युवराज, सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया. इस रील में वे तौबा तौबा गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो में वे उचक-उचक कर चल रहे थे. खिलाडियों का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसकी आलोचना शुरू कर दी.
इस रील पर मशहूर पैरा बैडमिंटन प्लेयर मानसी जोशी ने भी इसकी आलोचना की. जोशी का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर ने अपंगता का मजाक उड़ाया है. जोशी ही नहीं नेशनल विकलांग कल्याण संस्थान (NCPEDP) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने भी क्रिकेटर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि इस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सफाई दी है.
This was hilarious pic.twitter.com/rA7IzYaNxv— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) July 15, 2024
हरभजन ने कहा कि वीडियो बनाने का मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.हरभजन ने कहा कि वो लंगड़ाकर यह दिखाना चाहते थे कि 15 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद उनका शरीर थक गया था. हालांकि जिन्हें ये वीडियो पसंद नहीं आई, उसके लिए माफी.
🙏🙏 pic.twitter.com/mCMCquRbbZ— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) July 15, 2024
भज्जी ने एक्स पर लिखा कि इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर तौबा तौबा गाने पर नाचते हुए रील बनाया था. इस पर कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं. हमारी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. हम हर व्यक्ति, समुदाय का सम्मान करते हैं. यह वीडियो 15 दिन तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारा शरीर कैसा हो गया था. यह दिखाने के लिए बनाया गया था.