menu-icon
India Daily

रील बनाकर फंस गए भज्जी, रैना , युवी, फैंस ने लगाई क्लास तो अब मांग रहे माफी 

Viral News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे लंगड़ाकर चल रहे थे. सोशल मीडिया यूजर्स को खिलाड़ियों का यह अंदाज पसंद नहीं आया, उन्होंने इसकी आलोचना शुरू कर दी. इस दौरान हरभजन सिंह ने वीडियो को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. हम हर समुदाय का सम्मान करते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
VIRAL
Courtesy: Social Media

Viral News: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने पाकिस्तान लीजेंड्स को मात दे दी. फाइनल में जीत हासिल होने के बाद कुछ पूर्व क्रिकेटर हरभजन, युवराज, सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर किया. इस रील में वे तौबा तौबा गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए. इस वीडियो में वे उचक-उचक कर चल रहे थे. खिलाडियों का यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया. उन्होंने इसकी आलोचना शुरू कर दी. 

इस रील पर मशहूर पैरा बैडमिंटन प्लेयर मानसी जोशी ने भी इसकी आलोचना की. जोशी का कहना है कि भारतीय क्रिकेटर ने अपंगता का मजाक उड़ाया है. जोशी ही नहीं  नेशनल विकलांग कल्याण संस्थान (NCPEDP) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने भी क्रिकेटर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि इस पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सफाई दी है. 

क्या बोले हरभजन

हरभजन ने कहा कि वीडियो बनाने का मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था.हरभजन ने कहा कि वो लंगड़ाकर यह दिखाना चाहते थे कि 15 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद उनका शरीर थक गया था. हालांकि जिन्हें ये वीडियो पसंद नहीं आई, उसके लिए माफी.  

हमारा मतलब ठेस पहुंचाना नहीं 

भज्जी ने एक्स पर लिखा कि इंग्लैंड में चैंपियनशिप जीतने के बाद सोशल मीडिया पर तौबा तौबा गाने पर नाचते हुए रील बनाया था. इस पर कुछ लोग शिकायत कर रहे हैं. हमारी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. हम हर व्यक्ति, समुदाय का सम्मान करते हैं. यह वीडियो 15 दिन तक लगातार क्रिकेट खेलने के बाद हमारा शरीर कैसा हो गया था. यह दिखाने के लिए बनाया गया था.