menu-icon
India Daily

गुटखे की पिचकारी और नमकीन पैकेट..., स्वर्ग जैसी जगह को किया गंदा; Photo देख लोगों ने सुनाई खरीखोटी!

Photos Of Litter On Snow: रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें समुद्र तल से 9,000 फीट ऊपर बर्फ में गुटखा के दाग और कूड़ा-कचरा दिखाया गया है, जहां मुश्किल से 100 पर्यटक मौजूद हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Photos Of Litter On Snow
Courtesy: Pinterest

Photos Of Litter On Snow: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है जिसमें बर्फ से ढकी जमीन पर गुटखा के दाग, खाली प्लास्टिक की बोतलें और स्नैक रैपर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. Reddit पर पोस्ट के मुताबिक, यह क्षेत्र समुद्र तल (sea level) से 9,000 फीट ऊपर स्थित है और यहां केवल 100 टूरिस्ट हैं. शेयर किए जाने के बाद से, यह पोस्ट वायरल हो गई है और कई यूजर्स ने भारतीय टूरिस्ट में बेसिक नागरिक भावना (civic sense) की कमी को लेकर भी कहा है. 

Redditor ने पोस्ट में लिखा, 'समुद्र तल से 9,000 फीट ऊपर, मुश्किल से 100 पर्यटक हैं, फिर भी बर्फ में गुटखा और कूड़ा है. इंडियन टूरिस्ट को अपना कचरा खुद उठाने से कौन रोक रहा है?' इस पोस्ट को लगभग 2.3K अपवोट मिले है. इसके साथ कई यूजर्स ने पोस्ट पर टिप्पणी भी की है.

एक यूजर ने लिखा, 'मैंने हाल ही में तुंगनाथ ट्रेल पर भी यही देखा. सफेद बर्फ पर शराब की बोतलें, गुटखा के पैकेट और संतरे के छिलके. ऐसे लोगों को वास्तव में बेल्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है.

लोगों का फूटा गुस्सा

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मजेदार बात यह है कि यही लोग विदेश में भी ऐसा ही व्यवहार करेंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्हें इस तरह की हरकतों के लिए परिणाम भुगतने होंगे. तीसरे यूजर ने कहा, 'नागरिकता की भावना शून्य है और यदि आप इस व्यवहार के बारे में कहते हैं, तो आप एक कमीने हैं जो बकवास कर रहे हैं और आपको शांत रहने की आवश्यकता है.' 

'...इन स्थानों के लायक नहीं'

एक यूजर ने लिखा, 'वहां एक कैमरा होना चाहिए और जो कोई भी गंदगी फैलाता या गुटखा थूकता पकड़ा जाए, उसे बड़े डिजिटल बैनर में शर्म के रूप में दिखाया जाना चाहिए.  तभी ये लोग समझेंगे और हां मुझे पता है कि कुछ लोग अभी भी ऐसा करेंगे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जब मैं गोवा गया था, तब भी मुझे ऐसा ही लगा था, एक समुद्र तट पर एक गुप्त स्थान था जिसे हम पसंद करते थे और वह बहुत सुंदर था. एक  साल बाद यह पर्यटकों से भरा हुआ था और यहां और भी अधिक गंदगी थी. हम ईमानदारी से इन स्थानों के लायक नहीं हैं.'