menu-icon
India Daily

'कोई गर्व की बात नहीं...' एयरपोर्ट के फर्श पर बैठकर गुजराती एक्टर ने की पेट पूजा, Video देख लोगों ने जमकर लगाई क्लास

गुजराती एक्टर हितेश ठक्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह सूरत एयरपोर्ट के फर्श पर बैठकर अपने दोस्तों के साथ गुजराती डिश खमन खाते नजर आ रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Gujarati Actor Hitesh Thakkar
Courtesy: X

Gujarati Actor Hitesh Thakkar: गुजराती एक्टर हितेश ठक्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह सूरत एयरपोर्ट के फर्श पर बैठकर अपने दोस्तों के साथ गुजराती डिश खमन खाते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हितेश और उनके दोस्त थाईलैंड के पटाया जाने के लिए सूरत एयरपोर्ट पहुंचे थे. फ्लाइट का इंतजार करते हुए दोस्तों ने साथ लाया खमन निकाला और अखबार बिछाकर जमीन पर बैठ गए.

वीडियो में हितेश ठक्कर कहते हैं, 'हम खाने के लिए जगह नहीं देखते. यह सूरत एयरपोर्ट है और मेरे दोस्तों ने बढ़िया खमन लाया है, तो हम जमीन पर बैठकर खा रहे हैं.' इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बड़ा विवाद छिड़ गया है.

सिविक सेंस का सिखाया पाठ

जहां कुछ लोगों ने हितेश की ट्रेडिशनल भोजन खाने की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने इसे सिविक सेंस (नागरिक जिम्मेदारी)  की बड़ी चूक बताया.  एक यूजर ने लिखा,'सही नागरिक व्यवहार का अभाव ही है कि भारत आज भी थर्ड वर्ल्ड कंट्री माना जाता है. अगर आप मॉडर्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग कर रहे हैं, तो उसके नियम भी मानने चाहिए.'

'इसमें कोई गर्व की...'

एक और यूजर ने गुस्से में लिखा, 'इसे भारतीय संस्कृति मत बताइए. घर पर जो चाहे करें, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर तमीज जरूरी है. इसमें कोई गर्व की बात नहीं है.' वहीं, एक अन्य यूजर संदीप ने कहा, 'आप अपने घर में जैसे चाहें वैसे खा सकते हैं, लेकिन पब्लिक प्लेस में कुछ सिविक सेंस दिखाना चाहिए.'