Viral EV Bus Video Gujarat: गुजरात के राजकोट शहर में बुधवार, 16 अप्रैल को एक दर्दनाक हादसा हुआ. नगर निगम द्वारा चलाई जा रही एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोों की मौत हो गई. यह घटना इंदिरा सर्कल इलाके में ट्रैफिक सिग्नल पर हुई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल हरा हुआ, ड्राइवर ने बस की स्पीड और बढ़ा दी. सामने चल रहे कई वाहन और पैदल लोग उसकी चपेट में आ गए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आया तेज रफ्तार बस के कहर का खौफनाक Video
इस भयानक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान राजू गीदा, संगीता नेपाली, किरण कक्कड़ और चिन्मय भट्ट के रूप में हुई. इसके अलावा तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इस हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
➡️રાજકોટમાં સીટી બસચાલકે સર્જયો અકસ્માત
— DD News Gujarati (@DDNewsGujarati) April 16, 2025
➡️એકસાથે પાંચથી છ વાહનોને લીધા અડફેટે, અકસ્માતમાં 3 લોકોના મોત નીપજ્યા#Rajkot #accident pic.twitter.com/Ax13EYXZG1
गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आ गए. उन्होंने बस को घेरकर उसमें तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पूरे मामले को संभाला और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.
રાજકોટમાં સિટી બસે લીધો 3નો ભોગ!
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) April 16, 2025
રાજકોટના ઈન્દિરા સર્કલ નજીક સિટી બસે 6 થી વધુ લોકોને અડફેટે લીધા, જેમાં 3 લોકોના મોત થયા છે અને બીજા 4-5 લોકો ઇજાગ્રસ્ત થયા છે.
અકસ્માત બાદ રોષે ભરાયેલા સ્થાનિકોએ સિટી બસમાં તોડફોડ પણ કરી. #Rajkot pic.twitter.com/X0bo55IOZo
ड्राइवर के नशे में होने की जांच जारी
पुलिस ने इस मामले में गांधीनगर पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया है. डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन-2) जगदीश बांगड़वा ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और उसका मैकेनिकल निरीक्षण करवाने के लिए RTO को सूचित किया गया है. ड्राइवर के खून का सैंपल भी लिया गया है ताकि यह पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं.