menu-icon
India Daily

सांप के काटे शख्स को 10 KM तक झोली में बांधकर पैदल ले गए लोग, गुजरात से आया दिल दहला देने वाला वीडियो

गुजरात के नर्मदा में सांप के काटने से पीड़ित एक व्यक्ति को करीब 10 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा. चपत गांव के निवासी इसिद्रा वसावा को स्थानीय लोगों ने कपड़े से बने स्ट्रेचर पर लिटाकर कंधों पर उठाया. इसके बाद उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते हुए मेन रोड तक पहुंचाया. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
viral gujrat
Courtesy: x

Viral video: गुजरात के नर्मदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां सांप के काटने से पीड़ित एक व्यक्ति को करीब 10 किलोमीटर तक पैदल ले जाना पड़ा. चपत गांव के निवासी इसिद्रा वसावा को स्थानीय लोगों ने कपड़े से बने स्ट्रेचर पर लिटाकर कंधों पर उठाया. इसके बाद उबड़-खाबड़ रास्तों से गुजरते हुए मेन रोड तक पहुंचाया. 

शनिवार को चपत गांव में इसिद्रा वसावा को सांप ने काट लिया. गांव के दूरदराज के इलाके में होने और कोई साधन उपलब्ध नहीं होने की वजह से समय बर्बाद करना संभव नहीं था. स्थानीय लोगों ने तुरंत फैसला लिया और कपड़े से बनाए गए स्ट्रेचर पर वसावा को लिटाकर मेन रोड की ओर चल पड़ें. स्थानीय निवासियों ने बताया, "हमारा गांव जिले के अंदरूनी हिस्से में है और यहां तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है।" इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में लोगों ने उबड़-खाबड़ रास्तों को पार किया ताकि वसावा को समय पर मदद मिल सके. इस घटना का वीडियो आम आदमी पार्टी के गुजरात विंग के नेता Chaitar Vasava ने शेयर किया है. 

अस्पताल में चल रहा इलाज

मुख्य सड़क पर पहुंचने के बाद वसावा को एक निजी वाहन के जरिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उनका इलाज जारी है.

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यह कोई पहला मामला नहीं है जब सड़कों की कमी के कारण लोगों को इस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा हो. पिछले साल छोटा उदेपुर जिले में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी, क्योंकि उसके गांव तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी थी. इस साल फरवरी में छोटा उदेपुर में सड़क न होने के कारण एक नवजात की मृत्यु हो गई थी, क्योंकि उसकी मां को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका.