menu-icon
India Daily

प्राइवेट नौकरी, 40 पद और हजारों की भीड़, जमकर हुई धक्का-मुक्की, देखें वीडियो

Bharuch Viral Video: गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देने वालों की लाइन और उसमें हुई धक्का-मुक्की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस वीडियो को लेकर विपक्षी पार्टियों ने गुजरात की सरकार पर भी निशाना साधा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्राइवेट कंपनी में नौकरी पाने कि लिए हजारों की भीड़ जुटी हुई है और जमकर धक्का-मुक्की हो रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bharuch
Courtesy: Social Media

गुजरात के भरूच के एक प्राइवेट कंपनी में कुल 40 पदों पर भर्ती होनी थी. कंपनी को उम्मीद थी कि 40 पदों के लिए 100-200 लोग इंटरव्यू देने आएंगे. इंटरव्यू का वक्त आया तो हजारों बेरोजगार लाइन लगाकर खड़े हो गए. हालात कुछ ऐसे बने की धक्का-मुक्की शुरू हो गई. रेलिंग टूट गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बेरोजगारी की समस्या को लेकर चिंता जता रहे हैं. वहीं, कुछ लोग प्रशासन पर भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी भीड़ अगर कहीं जुट रही है तो उसको लेकर कोई खास इंतजाम क्यों नहीं किया गया था.

यह घटना 9 जुलाई की बताई जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद भरूच की पुलिस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि भरूच के अंकलेश्वर में एक कंपनी में 40 पदों पर भर्ती निकली थी. इन पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया गया था. जिस होटल में इंटरव्यू होना था उसके बाहर सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. लगभग 1000 लोगों की भीड़ के कारण स्थिति काबू से बाहर हो गई. इतनी भीड़ में जमकर धक्का-मुक्की होने लगी तो होटल की रेलिंग टूट गई.

 

कैसे बिगड़ी परिस्थिति?

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लंबी लाइन होटल के एंट्री गेट पर लगी है. अंदर जाने के लिए लोग रैंप पर पैर रखने  की कोशिश करते हैं और इसी के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई. इसी कोशिश में कई युवक नीचे भी गिरे लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ. बताया गया है कि प्राइवेट कंपनी थारमैक्स लिमिटेड ने यह वॉक इन इंटरव्यू होटल लॉर्ड्स प्लाजा में आयोजित किया था. इंटरव्यू का समय सुबह 9 बजे से शाम के 4:30 बजे तक रखा गया था.

पुलिस ने बताया है कि भर्ती के विज्ञापन के मुताबिक, इस कंपनी को अपने नए प्लांट के लिए शिफ्ट इंचार्ज, प्लांट ऑपरेटर, सुपरवाइजर, फिटर और एग्जीक्यूटिव ईटीपी के पदों पर भर्ती करनी थी. ज्यादा भीड़ देखकर कंपनी के लोगों ने 150 से 200 लोगों को अंदर जाने दिया और फिर मेन गेट बंद कर दिया. इसके बावजूद कई लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की और हंगामा हुआ. अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है.