menu-icon
India Daily

20 सेकेंड में ताबड़तोड़ 17 थप्पड़, प्रिसिंपल ने टीचर को जमीन पर लिटाकर जड़े झापड़, वीडियो में देखें पूरा तमाशा

गुजरात के भरुच जिले में एक ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Navyug school principal assaulting teacher
Courtesy: x

Gujarat school principal assaulting teacher: गुजरात के भरुच जिले में एक ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भरूच जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा रावल ने सोमवार को इसकी पुष्टि की.घटना 6 फरवरी की बताई जा रही है. 

स्कूल द्वारा जारी CCTV फुटेज में प्रिंसिपल हितेंद्र ठाकोर अपने कार्यालय में शिक्षक राजेंद्रसिंह परमार और अन्य सहकर्मियों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में अचानक ठाकोर अपनी कुर्सी से उठते हैं और परमार की ओर दौड़कर उन पर हमला कर देते हैं. वह परमार को जमीन पर गिराने के बाद घसीटते हैं और बार-बार थप्पड़ मारते हैं. कई शिक्षक बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, लेकिन ठाकोर लगातार परमार पर हमला करते रहते हैं.

CCTV फुटेज में दिखी मारपीट की घटना

भरूच जिला शिक्षा अधिकारी स्वातिबा रावल ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने 7 फरवरी को इस घटना को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, "शिकायत मिलने के बाद हमने एक जांच समिति गठित की है, जो मामले की विस्तृत जांच करेगी. समिति सोमवार को प्रिंसिपल का बयान दर्ज करेगी और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, स्कूल प्रबंधन ने ठाकोर को ड्यूटी से हटा दिया है.'

प्रिंसिपल ने दी सफाई

हालांकि, इस विवाद का वास्तविक कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन जब मीडिया ने ठाकोर से इस घटना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने खुद को सही ठहराने की कोशिश की. प्रिंसिपल ठाकोर ने कहा, "कई अभिभावकों ने शिक्षक राजेंद्रसिंह परमार के खिलाफ शिकायत की थी. इसलिए मैंने उन्हें 6 फरवरी को एक बैठक के लिए बुलाया। उस बैठक में मैंने उन्हें शांति से समझाने की कोशिश की कि उनका व्यवहार क्यों नहीं सुधर रहा है." अब इस मामले में जांच जारी है और शिक्षा विभाग की समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.